कानपुर देहातउत्तरप्रदेशफ्रेश न्यूज

जिलाधिकारी ने संचारी रोग को लेकर बैठक के दौरान की समीक्षा

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार मे आयोजित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कार्य योजना के अनुरूप फागिंग एंटी लार्वा छिड़काव सहित गड्ढों में भरे जल की निकासी, साफ सफाई आदि का कार्य नियमित रूप से किया जाये जिससे मच्छर पनपने न पाये और बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मच्छरों के न पनपने से मच्छर जनित होने वाली अन्य बीमारियों को भी रोकने में सफलता मिलेगी।

Story Highlights
  • संचारी रोग नियंत्रण के लिए संबंधितों को दिए दिशा-निर्देश

विकास सक्सेना, औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार मे आयोजित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कार्य योजना के अनुरूप फागिंग एंटी लार्वा छिड़काव सहित गड्ढों में भरे जल की निकासी, साफ सफाई आदि का कार्य नियमित रूप से किया जाये जिससे मच्छर पनपने न पाये और बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मच्छरों के न पनपने से मच्छर जनित होने वाली अन्य बीमारियों को भी रोकने में सफलता मिलेगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य को अंजाम दें जिससे की जाने वाली कार्यवाही समयान्तर्गत एक साथ हो सके तथा आमजन को अस्वस्थ होने से बचाया जा सके।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने जन्म मृत्यु पंजीकरण जिला स्तरीय अन्तरविभागीय समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये की सभी संबंधित डॉक्टर/एमओआईसी अपने-अपने तैनाती स्थल पर निवास करना सुनिश्चित करें जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद को इलाज मिल सके और वह स्वस्थ हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र पर व्हीलचेयर व स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये जिससे किसी अस्वस्थ व्यक्ति के तीमारदारों को केन्द्र से वाहन तक मरीज को लाने ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनपद के सीमावर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने केन्द्र पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाएं जिससे मरीज को अन्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए न जाना पड़े।

उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित दिया जाने वाला भुगतान नियमानुसार समय से पात्र को दिया जाये इसमें किसी प्रकार का विलंब न किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आशाओं को बताएं कि उसके क्षेत्र में होने वाले जन्म मृत्यु के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पंजीकरण कराने की कार्यवाही काराये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाने को अपनी आदत में लाये जिससे पात्रों को कार्ड शीघ्रता से बन सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं को संचालित कराए जाने में राशन डीलरों का भी सहयोग लें जिससे टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड जैसी अन्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंच सके।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिन में 1000 के ऊपर कार्ड बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि आप स्वयं में सक्षम है इसका प्रमाण यही है, इसलिए अपने कार्य को लगन के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की प्रगति में खराब प्रदर्शन किस क्षेत्र में रहा उस पर अमल करते हुए कार्य करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button