G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात

जिलाधिकारी ने संचारी रोग को लेकर बैठक के दौरान की समीक्षा

जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार मे आयोजित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कार्य योजना के अनुरूप फागिंग एंटी लार्वा छिड़काव सहित गड्ढों में भरे जल की निकासी, साफ सफाई आदि का कार्य नियमित रूप से किया जाये जिससे मच्छर पनपने न पाये और बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मच्छरों के न पनपने से मच्छर जनित होने वाली अन्य बीमारियों को भी रोकने में सफलता मिलेगी।

विकास सक्सेना, औरैया। जिलाधिकारी नेहा प्रकाश ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार मे आयोजित संचारी रोग नियंत्रण अभियान के कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिए की बीमारी को फैलने से रोकने के लिए कार्य योजना के अनुरूप फागिंग एंटी लार्वा छिड़काव सहित गड्ढों में भरे जल की निकासी, साफ सफाई आदि का कार्य नियमित रूप से किया जाये जिससे मच्छर पनपने न पाये और बीमारी को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि मच्छरों के न पनपने से मच्छर जनित होने वाली अन्य बीमारियों को भी रोकने में सफलता मिलेगी। जिलाधिकारी ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि वह संबंधित विभागीय अधिकारियों के साथ समन्वय बनाकर कार्य को अंजाम दें जिससे की जाने वाली कार्यवाही समयान्तर्गत एक साथ हो सके तथा आमजन को अस्वस्थ होने से बचाया जा सके।

उक्त के उपरांत जिलाधिकारी ने जन्म मृत्यु पंजीकरण जिला स्तरीय अन्तरविभागीय समिति की बैठक में कार्यों की समीक्षा के दौरान निर्देश दिये की सभी संबंधित डॉक्टर/एमओआईसी अपने-अपने तैनाती स्थल पर निवास करना सुनिश्चित करें जिससे आवश्यकता पड़ने पर जरूरतमंद को इलाज मिल सके और वह स्वस्थ हो सके। उन्होंने स्पष्ट किया कि निरीक्षण के दौरान अनुपस्थित पाए जाने पर संबंधित के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र प्रभारियों को निर्देश दिये कि केन्द्र पर व्हीलचेयर व स्ट्रेचर की उपलब्धता सुनिश्चित की जाये जिससे किसी अस्वस्थ व्यक्ति के तीमारदारों को केन्द्र से वाहन तक मरीज को लाने ले जाने में किसी प्रकार की असुविधा का सामना न करना पड़े। उन्होंने जनपद के सीमावर्ती सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारियों से कहा कि अपने-अपने केन्द्र पर स्वास्थ्य सेवाएं बेहतर बनाएं जिससे मरीज को अन्य जनपद में स्वास्थ्य सेवाओं के लिए न जाना पड़े।

उन्होंने निर्देश दिए कि स्वास्थ्य सेवाओं से संबंधित दिया जाने वाला भुगतान नियमानुसार समय से पात्र को दिया जाये इसमें किसी प्रकार का विलंब न किया जाये। उन्होंने यह भी कहा कि आशाओं को बताएं कि उसके क्षेत्र में होने वाले जन्म मृत्यु के संबंध में जानकारी प्राप्त कर पंजीकरण कराने की कार्यवाही काराये। उन्होंने कहा कि आयुष्मान कार्ड अधिक से अधिक बनाने को अपनी आदत में लाये जिससे पात्रों को कार्ड शीघ्रता से बन सके। उन्होंने आयुष्मान कार्ड बनाए जाने सहित स्वास्थ्य विभाग की अन्य योजनाओं को संचालित कराए जाने में राशन डीलरों का भी सहयोग लें जिससे टीकाकरण, आयुष्मान कार्ड जैसी अन्य योजनाओं का लाभ प्रत्येक पात्र तक पहुंच सके।

उन्होंने स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक दिन में 1000 के ऊपर कार्ड बनाए जाने पर बधाई दी और कहा कि आप स्वयं में सक्षम है इसका प्रमाण यही है, इसलिए अपने कार्य को लगन के साथ पूर्ण करें। उन्होंने कहा कि गत वर्ष की प्रगति में खराब प्रदर्शन किस क्षेत्र में रहा उस पर अमल करते हुए कार्य करें।बैठक में मुख्य विकास अधिकारी अनिल कुमार सिंह, मुख्य चिकित्साधिकारी सुनील कुमार वर्मा, अधिशाषी अधिकारी राम आसरे कमल सहित संबंधित विभागीय अधिकारी आदि उपस्थित रहे।

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा,रोटावेटर की चपेट में आकर युवक की मौत

कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More

28 minutes ago

बिग ब्रेकिंग: सेवारत शिक्षकों को टीईटी की अनिवार्यता से मुक्त करने में जुटी योगी सरकार

सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More

1 hour ago

राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के प्रदर्शन और ज्ञापन का दिखा असर

लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More

2 hours ago

शिक्षकों को न बनाएं राजनीतिक खेल का मोहरा

आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More

2 hours ago

बिग ब्रेकिंग: आयकर रिटर्न भरने के लिए आज एक और मौका

नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More

3 hours ago

कानपुर देहात में वैना नहर में मिले युवक के शव के पोस्टमार्टम में सनसनीखेज खुलासा

पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More

16 hours ago

This website uses cookies.