कानपुर देहात। जिलाधिकारी आलोक सिंह की अध्यक्षता में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर तहसील भोगनीपुर सभागार में लोगों की समस्याओं/शिकायतों को सुनकर गुणवत्तापूर्ण, संतुष्टिपरक, त्वरित निस्तारण हेतु संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए।
सम्पूर्ण समाधान दिवस में कुल 102 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें पांच शिकायतों का निस्तारण मौके पर किया गया। जिलाधिकारी ने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि प्राप्त समस्याओं/ शिकायतों के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण पर सभी अधिकारी विशेष ध्यान दें, शिकायतों के निस्तारण में किसी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने कहा कि भूमि विवाद से संबंधित मामलों में प्रशासन एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निस्तारण कराना सुनिश्चित करें, छोटे-छोटे मामलों को भी गंभीरता पूर्वक लेकर आवश्यक कार्यवाही की जायें।
तहसील समाधान दिवस के अवसर पर विभिन्न विभागों की शिकायतें जिलाधिकारी के समक्ष लोगों द्वारा रखी गई, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित विभाग के अधिकारी को शिकायत के गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराकर, निस्तारण आख्या से अवगत कराने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि आईजीआरएस व तहसील दिवस में प्राप्त होने वाली शिकायतों का समय अंतर्गत गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित किया जाए।
अन्त में जिलाधिकारी द्वारा विगत 09 जुलाई 2025 को किए गए वृक्षारोपण का शत प्रतिशत जिओ टैगिंग कराने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। उन्होंने कहा कि इस कार्य में किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नहीं होगी।
मौके पर पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्र, मुख्य चिकित्साधिकारी डा0 एके सिंह, अपर जिलाधिकारी न्यायिक दिग्विजय सिंह, डीएफओ एके पांडेय,उप जिलाधिकारी भोगनीपुर, तहसीलदार व नायब तहसीलदार भोगनीपुर, क्षेत्राधिकारी सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे।
कानपुर देहात। जनपद में शांति एवं कानून व्यवस्था को सुदृढ़ बनाए रखने तथा आगामी त्यौहारों…
पुखरायां। कानपुर देहात में एक चोरी का मामला सामने आया है।देवराहट थाना क्षेत्र के चैन…
कानपुर देहात। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी अजय कुमार मिश्रा के निर्देशन और खंड शिक्षा अधिकारी…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश की प्राथमिक शिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष बृजेश यादव ने…
कानपुर देहात ।राजपुर थाना परिसर में गुरुवार को बारावफात त्योहार को लेकर पीस कमेटी की…
दो आरोपी गिरफ्तार,एक फरार, पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी कानपुर देहात। जनपद में…
This website uses cookies.