जिलाधिकारी ने सुनीं जनता की समस्याएं, तुरंत निस्तारण के दिए निर्देश
जन शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए रसूलाबाद तहसील में लगा संपूर्ण समाधान दिवस

कानपुर देहात: आज जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन तहसील रसूलाबाद में किया गया, जिसकी अध्यक्षता स्वयं जिलाधिकारी कपिल सिंह ने की। इस दौरान, उन्होंने जनता की समस्याओं को धैर्यपूर्वक सुना और उनके त्वरित और गुणवत्तापूर्ण निस्तारण के लिए संबंधित विभागों के अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
इस अवसर पर, पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्रद्धा नरेंद्र पाण्डेय भी मौजूद रहीं। जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने एक साथ मिलकर जन शिकायतों को सुना और यह सुनिश्चित किया कि शिकायतों का समाधान समय सीमा के भीतर हो।
समाधान दिवस में मुख्य रूप से भूमि विवाद, पारिवारिक विवाद, बिजली, पानी, सड़क और राशन कार्ड से संबंधित शिकायतें सामने आईं। जिलाधिकारी ने कुछ मामलों में मौके पर ही टीम भेजकर जांच के आदेश दिए, ताकि समस्याओं का जल्द से जल्द हल निकाला जा सके। उन्होंने अधिकारियों को चेतावनी दी कि किसी भी तरह की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और जन शिकायतों के निस्तारण में पारदर्शिता बरती जाए।
इस दौरान, अधिकारियों को निर्देश दिए गए कि वे अपनी जिम्मेदारी को समझें और लोगों की समस्याओं को गंभीरता से लें। जिलाधिकारी ने कहा कि सरकार की प्राथमिकता है कि हर नागरिक की समस्या का समाधान हो और इसके लिए सभी अधिकारी पूरी निष्ठा के साथ कार्य करें।
समाधान दिवस में विभिन्न विभागों के अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे, जिन्होंने जिलाधिकारी के निर्देशों के अनुसार अपनी कार्रवाई शुरू की। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को यह भी निर्देश दिया कि वे निस्तारित शिकायतों की रिपोर्ट तुरंत प्रस्तुत करें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.