G-4NBN9P2G16
कानपुर , अमन यात्रा : जिलाधिकारी विशाख ने आज अलीगढ कानपुर एनएच 91 के निर्माण कार्य का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान मंधना चौराहे के पास रेलवे ऊपरगामी पुल निर्माण कार्य काफी धीमी गति होता पाया गया जिस पर जिलाधिकारी ने कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि कार्य प्रत्येक स्थिति में युद्ध स्तर पर पूर्ण कराया जाए. उन्होंने कहा कि मंधना से शिवराजपुर के बीच जिन स्थानों पर कैरेजवे उपलब्ध है वहां पर तत्काल कार्य प्रांरभ कराया जाए. उन्होंने कहा कि एक माह की प्लानिंग करते हुए निर्माण कार्य की माइक्रो प्लानिंग करते हुए प्रत्येक दिन किए जाने वाले कार्य की फोटोग्राफ के साथ वस्तुस्थित की जानकारी दिए जाने के निर्देश. कार्यदाई संस्था के अधिकारियों को दिए.
ये भी पढ़े- विद्यालयों के निरीक्षण एवं पर्यवेक्षण हेतु अधिकारियों को मिलेगा मोबिलिटी/वाहन भत्ता
जिसके अंतर्गत निम्न : जिन स्ट्रैच में जगह खाली है उन स्ट्रैच में तेजी से कार्य पूर्ण कराया जाए. जाम की समस्या के निदान के लिए 24 घण्टे पीएनसी के वॉलंटरियर्स/मार्शल यातायात को व्यवस्थित कराए. जहां भी एप्रोच मार्ग क्षतिग्रस्त ग्रस्त है उन सभी मार्गो का तत्काल पैच वर्क कराया जाए. निर्माण कार्य के साथ यातायात व्यवस्था सुगम रहे इसके लिए रूट डायर्वजन के सभी मनको का पालन करते हुए सैनेजस लगाना सुनिश्चित करें. मंधना से शिवराजपुर के बीच जहां जिन स्थानों पर कैरेजवे उपलब्ध है वहां पर तत्काल कार्य शुरू कराया जाए साथ ही तत्काल बिजली के पोल को सिफ्ट कराया जाए .
प्रत्येक दिन किए जा रहे कार्य की प्रगति रिपोर्ट फोटोग्राफ के साथ प्रस्तुत किया जाए .एक सप्ताह में कितना कार्य होना है एवं एक माह में कितना कार्य किया जायेगा उसकी माइक्रो प्लानिंग कार्यदाई संस्था बनाकर दे.निरीक्षण के दौरान अपर जिलाधिकारी भू अध्याप्ति सत्येंद्र कुमार, उप जिलाधिकारी बिल्हौर सुश्री आकांक्षा गौतम, परियोजना निदेशक एनएचएआई तथा कार्यदाई संस्था पीएनसी के अधिकारी उपस्थित रहे.
कानपुर देहात के शिवली थाना क्षेत्र में भेवान गांव के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज… Read More
लखनऊ। उत्तर प्रदेश सरकार ने हाल ही में आईएएस अधिकारी मोनिका रानी को स्कूल शिक्षा का प्रभारी महानिदेशक नियुक्त किया… Read More
कानपुर नगर। मा० राज्यपाल महोदया की प्रेरणा से जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में राजकीय बालिका गृहों… Read More
राजेश कटियार, कानपुर देहात। मंगलवार को समायोजन को लेकर एक मुकदमे की सुनवाई उच्च न्यायालय लखनऊ खंडपीठ में हुई जिसमें… Read More
पुखरायां।भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के श्यामसुंदरपुर गांव में मंगलवार को एक युवती ने संदिग्ध परिस्थितियों में जहरीला पदार्थ खा लिया।जिससे उसकी… Read More
पुखरायां (कानपुर देहात) l हॉली क्रॉस स्कूल में आज मंगलवार को हिंदी दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। स्कूल… Read More
This website uses cookies.