G-4NBN9P2G16
औरैया। जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी व पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने कलेक्ट्रेट स्थित मानस सभागार में कानून व्यवस्था, अभियोजन कार्यों एवं एंटी भू-माफिया आदि की समीक्षा के दौरान संबंधितों को निर्देशित करते हुए कहा कि वादों के निस्तारण के लिए किसी भी स्तर से मदद की आवश्यकता हो तो तत्काल संबंधित अधिकारी को अवगत कराया जाए जिससे कि निस्तारण की प्रक्रिया समय से पूर्ण हो सके। उन्होंने कहा कि एससी/एसटी एक्ट, पास्को एक्ट, जिला बदर, गुंडा एक्ट, भूमि विवाद आदि वादों को लंबे समय तक न रोका जाए तथा किसी भी वाद के लिए आने वाले गवाहों को बुलाया जाए तो तत्काल गवाही प्राप्त कर लें, उनको बार-बार न बुलाया जाए। उन्होंने कहा कि भू-माफिया पर विशेष कार्यवाही करें और भूमि विवाद, कब्जे किए गए पट्टों पर आवश्यकता अनुसार कार्यवाही कर मुक्त कराएं। बैठक में पुलिस अधीक्षक चारू निगम ने सभी थाना,चौकी प्रभारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि दर्ज होने वाली एफ.आई.आर. को निर्धारित समय में कोर्ट में प्रस्तुत किया जाए तथा कोर्ट के द्वारा आने वाले निर्देशों के अनुपालन में समय रहते कार्यवाही पूर्ण कर ली जाए जिससे कि वादों का निस्तारण समय से हो सके।
उक्त के पश्चात जिलाधिकारी डा0 इन्द्रमणि त्रिपाठी एवं पुलिस अधीक्षक चारु निगम ने मादक पदार्थों के अवैध कारोबार को रोकने के लिए एनसीओआरडी की जिला स्तरीय समिति में कार्यों की समीक्षा करते हुए निर्देशित किया कि सभी संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ मादक पदार्थों से होने वाले दुष्प्रभावों से संबंध में जन जागरुकता लाने के लिए जागरूकता कार्यक्रम के तहत फ्लेक्सी/होर्डिंग स्थापना, पंपलेट वितरण तथा विद्यालयों में जन जागरुकता कार्यक्रम जैसे कार्य कराये जिससे आमजन में नशामुक्ति के प्रति जागरूकता आये और अपना स्वस्थ जीवन जी सकें। उन्होंने संबंधित को निर्देशित किया कि ढाबा, होटल, दुकानों पर मादक पदार्थों को रोकने के लिए अभियान चला कर कार्य किया जाए। बैठक में अपर जिला अधिकारी (वि०/ रा०) महेंद्र पाल सिंह, उप जिलाधिकारी सदर राकेश कुमार, उप जिलाधिकारी अजीतमल अमित कुमार त्रिपाठी, उप जिलाधिकारी बिधूना निखिल राजपूत सहित संबंधित अधिकारी व क्षेत्राधिकारी पुलिस एवं थाना प्रभारी आदि उपस्थित रहे।
कानपुर देहात में एक दर्दनाक घटना सामने आई है। गजनेर थाना क्षेत्र के लोदीपुर गांव में खेत में काम करते… Read More
सुप्रीम कोर्ट की ओर से शिक्षक पात्रता परीक्षा (टीईटी) को शिक्षकों के लिए अनिवार्य किए जाने संबंधी निर्णय पर मुख्यमंत्री… Read More
लखनऊ/ कानपुर देहात। सेवारत शिक्षकों के लिए सुप्रीम कोर्ट द्वारा अनिवार्य की गई टीईटी को लेकर उत्तर प्रदेश सरकार ने… Read More
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
This website uses cookies.