जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने ज्ञानवापी प्रकरण के फैसले के मद्देनजर जनपद के संवेदनशील क्षेत्रों का किया भ्रमण, दिए आवश्यक दिशा निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने ज्ञानवापी प्रकरण के फैसले के मद्देनजर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अकबरपुर कस्बा एवं सिकंदरा तहसील के सिकंदरा के प्रमुख स्थनों / संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण शील रहकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन व पुलिस अधीक्षक सुनीति ने ज्ञानवापी प्रकरण के फैसले के मद्देनजर जनपद में कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने हेतु अकबरपुर तहसील क्षेत्र के अकबरपुर कस्बा एवं सिकंदरा तहसील के सिकंदरा के प्रमुख स्थनों / संवेदनशील स्थानों पर भ्रमण शील रहकर आवश्यक व्यवस्थाओं का जायजा लिया एवं ड्यूटी पर उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए। वहीं जिलाधिकारी ने अकबरपुर कस्बे में स्थित पुरानी तहसील, थाना एवं प्राथमिक विद्यालय का भी निरीक्षण किया, निरीक्षण के दौरान विद्यालय जर्जर अवस्था में पाया गया.
ये भी पढ़े- सीडीओ ने विकास भवन के विभागों का किया गहनता से निरीक्षण,अव्यवस्थित फाइलों और गंदगी देख कर लगाई फटकार
इस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया गया की कायाकल्प के माध्यम से विद्यालय को सुदृढ़ीकरण कराया जाए, वही अकबरपुर के काली गंज वार्ड में बने शौचालय में गंदगी पाए जाने पर जिलाधिकारी ने नाराजगी व्यक्त करते हुए नगर पंचायत अकबरपुर के अधिशासी अधिकारी को निर्देशित किया कि शौचालय का साफ सफाई प्रतिदिन कराई जाए, कहीं भी कस्बे में जिंदगी ना हो, इस पर विशेष ध्यान दिया जाए, इस मौके पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता आदि अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.