कानपुर देहात,अमन यात्रा : शासन के निर्देशों के तहत जिलाधिकारी नेहा जैन की अध्यक्षता में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील सिकन्दरा में आयोजित हुई, तहसील सम्पूर्ण समाधान दिवस में मुख्य रूप से पुलिस अधीक्षक सुनीति व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय ने भी शिकायतों को सुना। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में 159 शिकायतें प्राप्त हुई जिसमें से मौके पर 5 शिकायतों का निस्तारण किया गया, इसमें सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग 96, पुलिस 30, पूर्ति 07, विकास 12, विद्युत, डीपीआरओ की दो-दो, वन विभाग 1 शिकायत प्राप्त हुई।
ये भी पढ़े- महाप्रबंधक ने दीप प्रज्वलित कर कृषि ऋण मेले का किया शुभारंभ
जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि प्राप्त शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता एवं समयवद्धता का विशेष ध्यान रेख, क्योकि शासन से भी शिकायतों का निस्तारण गुणवत्ता की जांच की जाती है, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही क्षम्य नही की जायेगी, उन्होंने कहा कि राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुछ शिकायतों के निस्तारण में आवश्यकता है इसके लिए एक टीम गठित कर प्राप्त शिकायतों का निस्तारण करायें। जिलाधिकारी ने कहा सभी अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि आइजीआरएस पोर्टल पर प्राप्त होने वाली शिकायतों का भी समय से निस्तारण करें।
उन्होंने कहा कि आज से भूजल सप्ताह का आयोजन प्रारंभ हो रहा है, इसके माध्यम से जल संचयन हेतु अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करें तथा रेन वाटर हार्वेटिंग के माध्मय से भी बरसात के जल को संरक्षित करें। उन्होंने कहा कि वन महोत्सव अभियान के तहत जो वृक्षारोपण किया जा रहा है, जिन विभागों को जो लक्ष्य के सापेक्ष पौधे वन विभाग द्वारा उपलब्ध कराये गये है, उन्हें विभाग शत प्रतिशत पौधों का रोपण करें, इसमें किसी प्रकार की लापरवाही न करें, किसी भी स्तर पर लापरवाही पाये जाने पर सख्त कार्यवाही की जायेगी। वहीं मुख्य विकास अधिकारी ने सिकन्दरा तहसील परिसर में पौधरोपण भी किया। इस मौके पर जिला स्तरीय अधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा कस्बे में बीती बुधवार रात दो बाइकों की आमने सामने भिड़ंत…
पुखरायां।आयुष विभाग एवं क्षेत्रीय आयुर्वेदिक एवं यूनानी अधिकारी ,कानपुर डॉ मनोज वर्मा के कुशल मार्गदर्शन…
पुखरायां।गुरुवार को उपनिदेशक पंचायती राज विभाग ने विकासखंड अमरौधा के ग्राम पंचायत रनियां में विकास…
कानपुर : विकासखंड स्तरीय सहकारी समिति में खाद की किल्लत ने किसानों की मुश्किलें बढ़ा…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला खाद्य विपणन अधिकारी राघवेन्द्र प्रताप सिंह और…
कानपुर देहात: जिलाधिकारी आलोक सिंह ने आज जिला कृषि रक्षा अधिकारी बारा और मृदा परीक्षण…
This website uses cookies.