सैफई मेडिकल कॉलेज की छात्रा का खून से लतपथ मिला शव
इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम छात्रा का गुरुवार रात सड़क पर शव मिला।लाश खून से लतपथ थी।गर्दन पर गोली लगने के निशान थे।छात्रा ने शूट सलवार पहन रखा था।राहगीरों ने शव सड़क पर देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

इटावा / पुखरायां। इटावा में सैफई मेडिकल कॉलेज की एएनएम छात्रा का गुरुवार रात सड़क पर शव मिला।लाश खून से लतपथ थी।गर्दन पर गोली लगने के निशान थे।छात्रा ने शूट सलवार पहन रखा था।राहगीरों ने शव सड़क पर देखा तो घटना की सूचना पुलिस को दी।सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।वहीं कॉलेज में जब छात्रों को घटना के बारे में पता चला तो उन्होंने हंगामा शुरू कर दिया।
देखते देखते करीब 1000 छात्र जुट गए सभी छात्र कॉलेज के अंदर धरने पर बैठ गए।हंगामा बढ़ता देख एसएसपी संजय कुमार वर्मा पुलिस बल के साथ कॉलेज पहुंच गए हैं।छात्रों को समझाने की कोशिश में लगे हैं मगर छात्र अपनी जिद पर अड़े हैं।छात्रों का कहना है कि आरोपियों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी की जाए।छात्रा औरैया की रहने वाली थी।
उम्र करीब 18 साल बताई जा रही है।वह एएनएम फर्स्ट ईयर की छात्रा थी। छात्रा गुरुवार दोपहर सहेली को फोन देकर कॉलेज से बाहर गई थी।तभी से वह गायब थी। एसएसपी ने बताया कि छात्रा का शव मदर डेरी के पास मिला है।अभी यह नहीं कहा जा सकता है कि रेप हुआ है या नहीं।परंतु ऐसा प्रतीत होता है हत्या के बाद शव को लाकर फेका गया
है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.