जिला अस्पताल का जिलाधिकारी व मुख्य विकास अधिकारी ने किया निरीक्षण
जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने देर रात्रि संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

कानपुर देहात , अमन यात्रा : जिलाधिकारी नेहा जैन व मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पांडेय ने देर रात्रि संयुक्त जिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया। इस दौरान रात ड्यूटी के डॉक्टर अपने कमरे पर आराम फरमाते मिले, वहीं उनके रिश्तेदार उनके कक्ष में बैठे होने की मिली जानकारी जिस पर जिलाधिकारी ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए जवाब तलब किया है, वही 100 शैया बाल चिकित्सालय महिला में द्वितीय व तृतीय तल में पर्याप्त मात्रा में लाइट न होने के मामले में सीएमएस को कड़े निर्देश दिए। जिलाधिकारी नेहा जैन ने जिला चिकित्सालय महिला व पुरुष पहुंचकर आकस्मिक सेवाओं का जायजा लिया, जिसमें जिला चिकित्सालय पुरुष में रात ड्यूटी तैनात डॉक्टर पवन पार्या अपने आवास पर आराम करते मिले जबकि उनके रिश्तेदार उनके कमरे में मिले, इस मामले में डीएम ने कड़ी नाराजगी प्रकट करते हुए डॉक्टर से जवाब तलब किया है जबकि महिला चिकित्सालय में अपेक्षाकृत रोशनी न मिलने के मामले में भी नाराजगी जाहिर की, वहीं मरीजों के परिजनों से वार्ता कर उनकी समस्याओं को भी सुना तथा बाहर की दवा आदि के मामले में भी शिकायतें मिल रही हैं इस मौके पर सीडीओ सौम्या पांडेय, अस्पताल कर्मी मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.