समाजवादी पार्टी ने बलुआपुर गांव में जन पंचायत का आयोजन कर भाजपा सरकार के खिलाफ बुलंद की आवाज
रनिया विधानसभा के बलुआपुर गांव में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के हक की लड़ाई के लिए समाजवादी पार्टी ने जन पंचायत का आयोजन किया।

कानपुर देहात: रनिया विधानसभा के बलुआपुर गांव में गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं के हक की लड़ाई के लिए समाजवादी पार्टी ने जन पंचायत का आयोजन किया।
कानपुर देहात के रनिया विधानसभा क्षेत्र के बलुआपुर गांव में समाजवादी पार्टी (सपा) ने गरीब, मजदूर, किसान और युवाओं की आवाज को बुलंद करने के लिए एक जन पंचायत का आयोजन किया। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देशन पर चलाए जा रहे इस अभियान के तहत गांव-गली और मोहल्लों में चौपाल लगाकर लोगों को जोड़ने का काम किया जा रहा है। इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को संगठित करना और आगामी चुनावों में सरकार बदलने के लिए जनता को तैयार करना है।
नेताओं ने भाजपा सरकार पर साधा निशाना
कार्यक्रम में मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व एमएलसी दिलीप सिंह कल्लू यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष और बुंदेलखंड प्रभारी समरथ पाल, प्रदेश सचिव बंटे पाल, प्रदेश सचिव वेदव्यास निराला और पूर्व ब्लॉक प्रमुख संतोष चौधरी ने अपने संबोधन में भाजपा सरकार पर जमकर निशाना साधा।
दिलीप सिंह कल्लू यादव ने कहा, “भाजपा सरकार ने समाज के हर तबके का शोषण किया है। गरीब, मजदूर, किसान और युवा सभी इस सरकार की नीतियों से त्रस्त हैं। समाजवादी पार्टी की सरकार आने पर इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा।”
समरथ पाल ने कहा, “भाजपा सरकार ने विकास के नाम पर केवल झूठे वादे किए हैं। अब समय आ गया है कि जनता इस सरकार को उखाड़ फेंके और समाजवादी पार्टी को मौका दे।”
गांव-गांव में चौपाल लगाकर जनता से जुड़ रही सपा
समाजवादी पार्टी ने अखिलेश यादव के निर्देश पर गांव-गांव में चौपाल लगाकर लोगों से सीधा संवाद स्थापित करने का अभियान शुरू किया है। इसके तहत बलुआपुर गांव में आयोजित जन पंचायत में सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ताओं और ग्रामीणों ने भाग लिया। नेताओं ने लोगों से आह्वान किया कि वे भाजपा सरकार के खिलाफ एकजुट होकर लड़ाई लड़ें और आने वाले चुनावों में समाजवादी पार्टी को जबरदस्त समर्थन दें।
कार्यक्रम में शामिल प्रमुख नेता और कार्यकर्ता
इस कार्यक्रम में वरिष्ठ नेता रामचंद्र यादव मुन्ना, प्रधान संदीप, सविता प्रधान, मजदूर सभा के जिला अध्यक्ष चौधरी सरनाम सिंह, जिला महासचिव अनुज यादव, जिला सचिव अरविंद यादव, डॉ. अमित कुमार, इरफान अली, पूता शर्मा, पूर्व प्रधान रामगोपाल कोरी सहित सैकड़ों समाजवादी कार्यकर्ता और ग्रामीण उपस्थित रहे।
भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश
नेताओं ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा सरकार ने किसानों, मजदूरों, युवाओं और महिलाओं सहित समाज के हर वर्ग को निराश किया है। बेरोजगारी, महंगाई और भ्रष्टाचार ने जनता का जीवन दूभर कर दिया है। समाजवादी पार्टी ने इन सभी मुद्दों को गंभीरता से लिया है और आने वाले चुनावों में इन समस्याओं का समाधान करने का वादा किया है।
जनता से एकजुट होने का आह्वान
कार्यक्रम के अंत में नेताओं ने जनता से एकजुट होकर भाजपा सरकार के खिलाफ आवाज उठाने और समाजवादी पार्टी को मजबूत करने का आह्वान किया। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि जनता अपने अधिकारों के लिए लड़ाई लड़े और एक बेहतर सरकार का चुनाव करे।
इस तरह, समाजवादी पार्टी ने बलुआपुर गांव में आयोजित जन पंचायत के माध्यम से भाजपा सरकार के खिलाफ जनाक्रोश को और मजबूत कर दिया है। आने वाले दिनों में पार्टी इसी तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से जनता से सीधा संवाद स्थापित करने का प्रयास जारी रखेगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.