जिला कारागार कानपुर देहात के डिप्टी जेलर इजहार अहमद हुए सेवा निवृत्त, दी गई भावभीनी विदाई
उत्तर प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में बंदी रक्षक के पद से प्रवेश कर डिप्टी जेलर तक के पद का सफर 39 वर्षों में पूरा किया और आज कानपुर देहात जनपद के जिला कारागार से डिप्टी जेलर इजहार अहमद सेवा नियुक्त हो गए इस अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई.

- उन्होंने 39 वर्ष की बेदाग सेवायें प्रदेश के विभिन्न जनपदों में दी
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। उत्तर प्रदेश कारागार एवं सुधार सेवा विभाग में बंदी रक्षक के पद से प्रवेश कर डिप्टी जेलर तक के पद का सफर 39 वर्षों में पूरा किया और आज कानपुर देहात जनपद के जिला कारागार से डिप्टी जेलर इजहार अहमद सेवा नियुक्त हो गए इस अवसर पर उन्हें भावभीनी विदाई दी गई, जिसमें उनके परिवार भी उपस्थित था।
बताया जाता है कि श्री अहमद 13 जुलाई 1987 को केंद्रीय कारागार आगरा में बंदी रक्षक पद पर नियुक्त हुए थे और लखनऊ रायबरेली उन्नाव सहारनपुर कानपुर देहात आगरा आदि अनेक जनपदों में अपनी बेदाग सेवाएं देते हुए कानपुर देहात जनपद में 13 जुलाई 2023 को डिप्टी जेलर के पद पर कार्य थे।
आज रविवार को उनकी विदाई का कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें जिला कारागार के जेलर डॉक्टर विजय कुमार पांडे डिप्टी जेलर डॉ राजेश कुमार तथा सु श्री विजयलक्ष्मी समेत जिला कारागार के समस्त कर्मचारियों ने माला पहनाई तथा स्मृति चिह्न देकर उनका सम्मान किया वहीँ उनके कार्यकाल को लेकर सह कर्मियों ने शानदार बताया।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.