जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया
विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, थीम- मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैष्विक प्राथमिकता बनाना’’ के अवसर पर डा0 ए0के0 सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा0 तन्मय कक्कड अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 कानपुर देहात के निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0पी0 गुप्ता के सहयोग से जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात,अमन यात्रा : सोमवार को विश्व मानसिक स्वास्थ्य दिवस, थीम- मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण को वैष्विक प्राथमिकता बनाना’’ के अवसर पर डा0 ए0के0 सिंह मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं डा0 तन्मय कक्कड अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 कानपुर देहात के निर्देषानुसार मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा0 आर0पी0 गुप्ता के सहयोग से जिला चिकित्सालय में मानसिक स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में आने वाले व्यक्तियों को मानसिक रोग के लक्षण- नींद न आना, उदास होना, चिन्ता घबराहट, कार्य में मन न लगना, उल्टा-सीधा बोलना, गुस्सा अधिक आना, भूत-प्रेत, देवी-देवता का भ्रम होना, भारीपन बना रहना, आदि के विषय में मनोरोग चिकित्सक डा0 धर्मवीर चौधरी मनोरोग चिकित्सक के द्वारा जानकारी दी गयी ।
इसके साथ ही स्टाफ नर्स नीतू द्वारा तम्बाकू/धूम्रपान का सेवन/उपयोग करने वाले लोगों को तम्बाकू/धूम्रपान का सेवन न करने हेतु कहा गया एवं उनको तम्बाकू/धूम्रपान के सेवन से होने वाली हानियों के विषय में बताया गया । साथ ही साथ जनपद के समस्त सामुदायिक / प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के अन्तर्गत जागरुकता कार्यक्रम एवं स्क्रीनिंग का कार्य कराया गया। जिला चिकित्सालय के स्वास्थ्य शिविर में डा0 आर0पी0 गुप्ता मुख्य चिकित्सा अधीक्षक, डा0 तन्मय कक्कड अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, /नोडल अधिकारी एन0सी0डी0 कानपुर देहात राजू साहू जिला वित्त एवं लॉजिस्टिक परामर्षदाता, डा0 अनुज शुक्ला चिकित्सा अधिकारी, डा0 एन0के0 बाजपेई चिकित्सक, नीतू स्टाफ नर्स एवं अन्य अधिकारी/कर्मचारी व अन्य लोग उपस्थित रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.