उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिला जज जय प्रकाश तिवारी ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

आज जिला जज, जयप्रकाश तिवारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव अपर जिला जज, हिमांशु कुमार सिंह तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलंकृता शक्ति त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से शुक्रवार को प्रातः जिला कारागार, कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया

Story Highlights
  • हेल्थ एटीएम का किया लोकार्पण
  • अन्य अधिकारी भी रहे उपस्थित
  • सभी व्यवस्थाएं मानक के अनुरूप पाई गई

अमन यात्रा ब्यूरो। आज जिला जज, जयप्रकाश तिवारी द्वारा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव अपर जिला जज, हिमांशु कुमार सिंह तथा मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अलंकृता शक्ति त्रिपाठी के साथ संयुक्त रूप से शुक्रवार को प्रातः जिला कारागार, कानपुर देहात का औचक निरीक्षण किया। माननीय जिला जज द्वारा सर्वप्रथम कारागार की पाकशाला का निरीक्षण किया जहां उन्होंने मेनू के अनुरूप तैयार हुए भोजन की गुणवत्ता का जायजा लिया जहां तैयार भोजन की गुणवत्ता सही पाई गई तत्पश्चात उन्होनें गोदाम का भी निरीक्षण किया जिसमें रखे तेल, आदि खाद्य सामग्री की गुणवत्ता भी सही पाई गई।
171dd977 3837 48b1 bf46 4c0ba3529224

उन्होनें कारागार के चिकित्सालय तथा महिला तथा पुरुष, किशोर बैरिको का भी निरीक्षण किया जहां उन्होनें सभी मरीजों से खुशहाल जाना तथा फल देकर उपस्थित चिकित्सकों को आने वाले सभी मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं दिए जाने हेतु निर्देशित किया। उन्होंने हाल ही में चिकित्सा व्यवस्था को बेहतर करने हेतु स्थापित हेल्थ एटीएम का लोकार्पण भी किया। उन्होंने महिला बैरेक में भी उपस्थित महिला कैदियों के साथ उपस्थित नौनिहालों को फलों की टोकरी वितरित की। निरीक्षण के दौरान माननीय जिला जज ने जिला कारागार में निरुद्ध महिला, पुरुष, किशोर बंदियो से सीधा संवाद स्थापित करके जिला कारागार प्रशासन द्वारा दी जा रही विभिन्न प्रकार की सुविधाओं में जैसे भोजन की गुणवत्ता, चिकित्सा व्यवस्था, सफाई व्यवस्था आदि के बारे में जानकारी प्राप्त की, वहीं बंदियो से वार्ता करके जिला जज ने उनकी समस्याएं जानी व जिला कारागार प्रशासन को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
a57811e6 7298 4437 a162 4ec88156801b

निरीक्षण के दौरान जिला जज, जयप्रकाश तिवारी के साथ जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात के सचिव अपर जिला जज हिमांशु कुमार सिंह, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कानपुर देहात अलंकृता शक्ति त्रिपाठी, जेल अधीक्षक धीरज कुमार सिन्हा, डॉक्टर विजय कुमार पांडेय, डिप्टी जेलर शिवाजी, रामदास, राजेश कुमार, इजहार अहमद, कुमारी विजयलक्ष्मी, जेल वार्डन जितेंद्र कुमार पटेल, अनुज कुमार यादव, करण सिंह, ललित वर्मा के अलावा जिला कारागार के चिकित्सक डॉक्टर कुलदीप तोमर आदि उपस्थित रहे।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading