कानपुर देहात
जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतगणना स्थल का लिया जायजा, थानो की स्थिति को भी परखा
त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है इसी क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ होली पर्व पर भी क्षेत्र भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने डेरापुर व मंगलपुर थाने में बैठ कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मामलों में चर्चाएं की और टिप्स भी दिए
- डीएम व एसपी ने हर बिंदु पर लिया जायजा मिली कमियों को तत्काल सुधारने के अधीनस्थों को दिए निर्देश
कानपुर देहात,अमन यात्रा : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर तैयारियों का सिलसिला शुरू हो चुका है इसी क्रम में जिलाधिकारी जितेन्द्र प्रताप सिंह ने पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी के साथ होली पर्व पर भी क्षेत्र भ्रमण पर निकले जहां उन्होंने डेरापुर व मंगलपुर थाने में बैठ कानून व्यवस्था से जुड़े विभिन्न मामलों में चर्चाएं की और टिप्स भी दिए इसी क्रम में उन्होंने कहा पुलिस पंचायत चुनाव के दृष्टिगत एकदम चौकन्ना रहकर मनोभाव से कार्य करें हर छोटी से छोटी घटना पर गंभीरता बरते तथा शरारती तत्व पर विशेष सतर्क रहे.
यही नहीं गांव की विशेष कड़ी चौकीदार को ऊर्जावान रखें जिससे समय रहते सूचनाएं उपलब्ध हो सके इसी क्रम में पोलिंग पार्टियों की रवानगी व मतदान के बाद बूथ से लाकर केन्द्र पर जमा करने व उनकी मतपत्रो की गणना करने आदि स्थलों का भी जायजा लिया। जहां डेरापुर विकासखंड के मतगणना स्थल गूढा देवी श्याम बिहारी डिग्री कॉलेज को बनाया गया है तथा झींझक विकासखंड के गौरीशंकर डिग्री कॉलेज को मतगणना स्थल बनाया गया है.
उक्त स्थल से ही पोलिंग पार्टियों की रवानगी इसी परिसर में मतगणना का कार्य किया जाएगा इस मामले में जिलाधिकारी ने हर बिंदु पर जानकारी ली तथा उप जिलाधिकारी डेरापुर ऋषि कांत राजवंशी, तहसीलदार लाल चंद्र को भी दिशा निर्देश दिए तथा कहा कि जो कमियां है समय रहते उनको पूरा कर ले किसी भी दशा में निर्वाचन प्रक्रिया के दौरान खामियां न मिले।