जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सियासी गुणा गणित में जुटी पार्टियां

उत्तर प्रदेश में सियासी दल एक बार फिर सियासी गुणा गणित में जुट गए हैं. क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में 75 जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की तारीख राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है

लखनऊ,अमन यात्रा : उत्तर प्रदेश में सियासी दल एक बार फिर सियासी गुणा गणित में जुट गए हैं. क्योंकि जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव की तारीखों का ऐलान हो गया है. प्रदेश में 75 जिला पंचायत अध्यक्षों के चुनाव की तारीख राज्य निर्वाचन आयोग ने घोषित कर दी है. 3 जुलाई को पूरे प्रदेश में जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे और नतीजे भी उसी दिन आ जाएंगे. उत्तर प्रदेश में विधानसभा के चुनाव भले ही साल 2022 में होने हो लेकिन उससे पहले सियासी पार्टियां लगातार अपने सियासी दमखम को आजमा रही हैं. पहले पंचायत चुनाव में पार्टियों ने जनता के बीच अपनी लोकप्रियता को परखा तो अब जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए सियासी दलों में घमासान मचा हुआ है.

प्रदेश में खासतौर से सत्ताधारी बीजेपी और मुख्य विपक्षी दल समाजवादी पार्टी के बीच इस बात की होड़ मची है कि ज्यादा से ज्यादा जिलों में अपना जिला पंचायत अध्यक्ष बनवाया जाए. राज्य निर्वाचन आयोग ने जिला पंचायत अध्यक्ष पद के चुनाव के लिए अधिसूचना जारी कर दी. इसके मुताबिक 26 जून को नामांकन होगा जो सुबह 11 बजे से लेकर दोपहर 3 बजे तक होगा. उसके बाद नामांकन पत्रों की जांच भी उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद होगी. फिर 29 जून नाम वापसी की तारीख तय की गई है. सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नाम वापस लिए जा सकेंगे. जबकि 3 जुलाई को जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए वोट डाले जाएंगे और वोटों की गिनती भी उसी दिन दोपहर 3 बजे के बाद शुरू हो जाएगी.

पहली बार बीजेपी ने पंचायत चुनाव को इतनी मजबूती के साथ लड़ा. इस चुनाव को वैसे भी सत्ताधारी पार्टी का चुनाव माना जाता है लेकिन उसके बावजूद भी जब नतीजे आए तो पंचायत चुनाव में निर्दलीयों की संख्या बीजेपी पर भारी पड़ गई और अब यही वजह है कि पार्टी ने जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव को जीतने के लिए कमर कस ली है.

खास तौर से अब सरकार के मंत्रियों को भी निर्देश दिए गए हैं कि वह अपने प्रभार वाले जिलों में हर ब्लाक का दौरा करें. हालांकि इसके पीछे संगठन और अधूरे पड़े विकास कार्यो की समीक्षा करना बताया जा रहा है लेकिन इसकी एक वजह पंचायत चुनाव भी हैं. मुख्यमंत्री ने मंत्रिपरिषद की बैठक में मंत्रियों को ब्लॉकों का दौरा करने का निर्देश दिया तब उस पर मंत्रियों ने अमल करना भी शुरू कर दिया है.  लखनऊ के प्रभारी मंत्री सुरेश खन्ना ने आज लखनऊ के काकोरी ब्लॉक का दौरा किया और कल गाजियाबाद जिले में 2 ब्लॉक का दौरा करेंगे.

जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव के बाद प्रदेश में 826 ब्लॉकों पर प्रमुखों का भी चुनाव होना है और उसके लिए भी अधिसूचना जल्द राज्य निर्वाचन आयोग की तरफ से जारी की जाएगी. लेकिन इस चुनाव में साम दाम दंड भेद का इस्तेमाल सीटें जीतने के लिए किया जा रहा है. पॉलिटिकल पार्टियां इस कोशिश में जुटी हैं कि वह जिला पंचायत की कुर्सी पर ज्यादा से ज्यादा जिलों में कब्जा कर सकें.

Author: aman yatra

aman yatra

Recent Posts

देशभक्ति के रंग में रंगा कानपुर देहात

कानपुर देहात - स्वतंत्रता दिवस से पहले, देशभक्ति के जोश से सराबोर कानपुर देहात ने…

1 hour ago

“रसूलाबाद में गूंजी कौमी एकता की गूंज, हाजी फैजान खान की अगुवाई में निकली भव्य तिरंगा यात्रा”

कानपुर देहात। रसूलाबाद कस्बे में विशाल तिरंगा यात्रा का आयोजन किया गया। जीएन इंटर कॉलेज…

23 hours ago

प्रवीण यादव बने सपा अधिवक्ता सभा के राष्ट्रीय सचिव

सुनीत श्रीवास्तव, कानपुर देहात: भोगनीपुर तहसील के सरायं गाँव निवासी प्रवीण कुमार यादव को समाजवादी…

2 days ago

बील्हापुर के ग्राम प्रधान को लाल किले पर सम्मान, बील्हापुर बनी आदर्श पंचायत

कानपुर देहात: अमरौधा विकासखंड क्षेत्र के ग्राम बील्हापुर के ग्राम प्रधान मुसर्रत खाँ को 15…

2 days ago

जिलाधिकारी का कड़ा आदेश: अब अधिकारी रोज 10 से 12 बजे तक सुनेंगे जनता की फरियाद

कानपुर देहात: जिलाधिकारी कपिल सिंह ने आज कलेक्ट्रेट स्थित मां मुक्तेश्वरी देवी सभागार में कर-करेत्तर…

2 days ago

बरौर कस्बे में भाजपाइयों ने निकाली तिरंगा रैली

पुखरायां। कानपुर देहात में आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत हर घर तिरंगा अभियान 2025…

2 days ago

This website uses cookies.