उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिला बार एसोसिएसन ने स्मृति चिन्ह देकर दी जजों को विदाई

जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात द्वारा सभागार में जजो के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपर जिला जज बकर शमीम रिजवी रवि यादव व सिविल जज सीनियर डिवीजन तौसीफ रजा नेहा बनौदिया सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रेतिका उपाध्याय मोहम्मद फराज हुसैन जुडिशल मजिस्ट्रेट को भावभीनी विदाई दी

कानपुर देहात। जिला बार एसोसिएशन कानपुर देहात द्वारा सभागार में जजो के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन किया गया । इस दौरान अधिवक्ताओं ने अपर जिला जज बकर शमीम रिजवी रवि यादव व सिविल जज सीनियर डिवीजन तौसीफ रजा नेहा बनौदिया सिविल जज जूनियर डिवीजन श्रेतिका उपाध्याय मोहम्मद फराज हुसैन जुडिशल मजिस्ट्रेट को भावभीनी विदाई दी । जिला बार के पदाधिकारी समेत वरिष्ठ वक्ताओं ने अंग वस्त्र स्मृति चिन्ह व बुकें देकर सम्मानित किया वहीं न्यायिक अधिकारियों ने बार की कार्य प्रणाली व व्यवहार की सराहना की तथा कहा कि आप लोगों ने जो स्नेह दिया उसे भुलाया नहीं जा सकता । जिला बार एशोसियेशन के अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने विदाई समारोह में कहा कि सभी स्थानांतरित जजो ने न्याय की भावना से जनता को न्याय दिलाने का भरपूर प्रयास किया तथा अपने धर्म व कर्म दोनों को ईमानदारी से निभाया ।

bd38f13c 7ca1 4c7b 8c11 3f97d37c9bcf

उन्होंने कहा कि बार व बेंच के बीच बेहतर सम्बन्ध से ही लोगो को समय पर न्याय मिलता है और सभी जजो के बार के साथ बेहतर सम्बन्ध रहे जिसके कारण सभी जजो ने बेहतर कार्य किये है । इस मौके पर प्रमुख रूप से संपत लाल यादव पूर्व अध्यक्ष, रवींद्र नाथ मिश्र , रमेश चंद्र सिंह गौर,अशोक श्रीवास्तव,,राजू पोरवाल डी जी सी ,घनश्याम सिंह राठौर,मंत्री सर्वेंद्र सिंह संयुक्त मंत्री,सुलेखा यादव,शमशाद खान ,चंद्र लता,सुभाष चंद्र ,विश्वनाथ सिंह, राकेश त्रिपाठी,दीपक यादव,वकार अहमद,सुशील तिवारी,राहुल सिंह,महेंद्र यादव,रजत सिंह,रंजीत सिंह, विकास सविता, कमलेश राजपूत,जितेंद्र निषाद आदि अधिवक्ता उपस्थित रहे मौजूद रहे ।
इस कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला बार एसोसिएशन के अध्यक्ष जनपद के वरिष्ठ अधिवक्ता मुलायम सिंह यादव एवम संचालन जिला बार के महामंत्री अमर सिंह भदौरिया ने किया ।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE


Discover more from अमन यात्रा

Subscribe to get the latest posts sent to your email.

Related Articles

AD
Back to top button

Discover more from अमन यात्रा

Subscribe now to keep reading and get access to the full archive.

Continue reading