जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धी ने प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों का किया निरीक्षण, दिए निर्देश
जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा शिक्षा में सुधार हेतु लगातार शिक्षा विभाग की समीक्षा की जा रही है तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को गोद लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्यालय में भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त कराएं।
कानपुर देहात, अमन यात्रा । जिलाधिकारी नेहा जैन द्वारा शिक्षा में सुधार हेतु लगातार शिक्षा विभाग की समीक्षा की जा रही है तथा प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालयों को गोद लिए अधिकारियों को निर्देशित किया है कि विद्यालय में भ्रमण कर संपूर्ण व्यवस्थाए दुरुस्त कराएं।
इसी के तहत मिलकिया, दुर्गापुर, नरिहा, अकबरपुर प्राथमिक एवं उच्च प्राथमिक विद्यालय का जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी रिद्धि पांडेय ने निरीक्षण किया, इस दौरान जहां कायाकल्प और अकादमिक पैरामीटर्स का निरीक्षण किया गया। बच्चों में पढ़ाई के प्रति रुझान लाने के लिए शिक्षकों को रचनात्मक तरीके से पढ़ाने के निर्देश दिए गए। साथ ही साथ निपुण भारत लक्ष्य को साकार करने हेतु हर शिक्षक को निपुण भारत लक्ष्य ऐप का प्रयोग करने के लिए एवं बच्चों में शैक्षिक गुणवत्ता का मूल्यांकन करने के निर्देश दिए गए। स्वच्छता अभियान चलाकर मेरा विद्यालय स्वच्छ विद्यालय की अवधारणा को साकार करने हेतु सभी से चर्चा की गई और सफाई के प्रति विशेष ध्यान देने के लिए कहा गया।