उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जिला मुख्य चिकित्साधिकारी के सभागार कक्ष में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 08.09.2023 दिन शुक्रवार को शिवा नन्द, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माह अगस्त 2023 के एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देश एवं माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर जन स्वास्थ्य के सुधार में पोषण का महत्व तथा बच्चों के सर्वागीण विकास के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय के सभागार में किया गया।

अमन यात्रा ,कानपुर देहात। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली व उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के दिशा-निर्देशन में आज दिनांक 08.09.2023 दिन शुक्रवार को शिवा नन्द, अपर जिला जज/नामित सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण, लखनऊ के द्वारा माह अगस्त 2023 के एक्शन प्लान के अन्तर्गत निर्गत दिशा-निर्देश एवं माननीय प्रभारी जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात के निर्देशन में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह पर जन स्वास्थ्य के सुधार में पोषण का महत्व तथा बच्चों के सर्वागीण विकास के विषय पर विधिक जागरूकता शिविर का आयोजन मुख्य चिकित्साधिकारी के कार्यालय के सभागार में किया गया। जिसमें बड़ी संख्या में चिकित्सकों, सरकारी अधिकारियों के साथ सामान्य जनता द्वारा प्रतिभाग किया गया। जिसका संचालन डॉ. ए.पी. वर्मा द्वारा किया गया। डॉ. यतेन्द्र शर्मा द्वारा बच्चों एवं वयस्कों के स्वास्थ्य पर विशेष जानकारियां दी गयी। उक्त शिविर में असिस्टेंट सिद्घांत विश्नोई द्वारा भी उक्त शिविर में प्रतिभाग करते हुये सम्बन्धित विषयों पर विधिक जानकारी दी गयी इसके अतिरिक्त अनुच्छेद – 42, 47 तथा अनुच्छेद-21 के तहत जीवन का अधिकार के विषय में जानकारी दी।

सचिव द्वारा जन स्वास्थ्य के सुधार में पोषण का महत्व तथा बच्चों के सर्वागीण विकास के विषय पर कुपोषण, सूक्ष्म पोषण एवं अतिपोषण के कारण, लक्षण व इलाज के विषय में बताया गया तथा कहया गया कि स्वस्थ शरीर से ही समाज, जिले, राज्य तथा राष्ट्र की उन्नति हो सकती है। सचिव द्वारा अन्य विधिक विषयों पर भी जानकारी देते हुये बताया गया कि यदि जनपद में किसी भी विभाग के संबंधित समस्या आती है तो इसकी शिकायत भी कार्यालय जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, कानपुर देहात को की जा सकती है। भारत में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण, नई दिल्ली द्वारा अनेक योजनाओं का संचालन किया जा रहा है तथा केन्द्र एवं राज्य की योजनाओं को क्रियान्वयन धरातलीय स्तर पर प्रदान किये जाने हेतु रोजाना प्रचार-प्रसार किया जाता है।

उक्त शिविर में उपस्थिति डाॅ० एस.एल. वर्मा अपर मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ० ए.पी. वर्मा डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ० आई.एच. खान डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी, डाॅ० डी.के. सिंह डिप्टी मुख्य चिकित्साधिकारी, आर.बी. सिंह ए.डी.आर.ओ., जिला समन्यवक, यूनीसेफ की ओर से महिला प्रतिनिधि के साथ- साथ बड़ी संख्या मेें स्कूली बच्चे, जनता/ग्रामीणजन उपस्थित रहें।

AMAN YATRA
Author: AMAN YATRA

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button