जिला योजना समिति चुनाव संपन्न,कुल 190 मतों में भाजपा को मिले 140
भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी अविनाश सिंह चौहान के नेतृत्व में कानपुर देहात जिला योजना समिति का चुनाव आज संपन्न हुआ

- कुल 190 मतों में भाजपा को मिले 140
- भाजपा समर्थित प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने सपा के जहान सिंह को भारी मतों के अंतर से हराया
सुशील त्रिवेदी। भारतीय जनता पार्टी कानपुर देहात के जिलाध्यक्ष एवं एमएलसी अविनाश सिंह चौहान के नेतृत्व में कानपुर देहात जिला योजना समिति का चुनाव आज संपन्न हुआ जिसमें भाजपा समर्थित प्रत्याशी हिमांशु गुप्ता ने अपने निकटतम प्रतिद्वंदी सपा के जहान सिंह यादव को 48 वोटों से हरासर सदस्य पद हथिया लिया। उल्लेखनीय है कि भारतीय जनता पार्टी की यह एकतरफा जीत मानी जा रही है
जिसमें नगर पंचायत अकबरपुर के 19 सभासदों में से 10 सभासदों ने भाजपा के पक्ष में मतदान किया हालाॅकि यहां भाजपा के 3 ही सभासद जीत सके थे और अध्यक्ष भी सपा का विजई हुआ था।ज्ञातव्य है कि जिला योजना समिति के सदस्य पद हेतु नगर पंचायत के सभासद मतदाता होते है जिसके तहत रूरा नगर पंचायत, पुखरायां नगर पालिका अध्यक्षों ने विशेष रणनीति तैयार कर विजय हासिल की। इस अवसर पर पिछड़ा वर्ग भाजपा जिलाध्यक्ष साकेत पाल इस दौरान रुरा चेयरमैन रामजी गुप्ता, झींझक चेयरमैन अमित तिवारी सोनू, चेयरमैन मूसा नगर विनोद निषाद, चेयरमैन पति पुखरायां करूणा शंकर दिवाकर, चेयरमैन रसूलाबाद देव शरण सिंह, चेयरमैन प्रतिनिधि झींझक हरी शंकर तिवारी, पूर्व चेयरमैन प्रतिनिधि महेंद्र कटियार बबलू, श्रवण गुप्ता छात्र नेता, अमित राजपूत, राकेश शुक्ल पूर्व सभासद, बबलू भारती सभासद पति आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.