जिला शासकीय अधिवक्ता की अंतिम विदाई पर उमड़ा जनसैलाब
जनपद मुख्यालय के अकबरपुर नगर निवासी जिला शासकीय अधिवक्ता शिव शरण पांडे की अंतिम विदाई को लेकर भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जिलाधिकारी नेहा जैन ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
- बेटे ने अर्थी को दिया कन्धा,लोगों की ऑखें हुई नम
- बिठूर में गंगा के किनारे किया गया अंतिम संस्कार
सुशील त्रिवेदी,कानपुर देहात। जनपद मुख्यालय के अकबरपुर नगर निवासी जिला शासकीय अधिवक्ता शिव शरण पांडे की अंतिम विदाई को लेकर भारी संख्या में लोग शामिल हुए। जिलाधिकारी नेहा जैन ने उनके आवास पर पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी। उनके साथ समाज सेविका कंचन मिश्रा,पुश्पेय हास्पिटल की संचालक पुष्पा शर्मा ,कविता सिसोदिया,नगर पंचायत अकबरपुर की निवर्तमान चेयरमैन ज्योत्षिना कटियार सहित सैकडों महिलाओं ने पहुंचकर परिजनों को सांत्वना दी।
उनके बेटे प्रांशु ने जैसे ही अर्थी को कंधा दिया वहां उपस्थित डी जी सी क्रिमिनल राजीव पोरवाल,नाजिर सदर रजनीश द्विवेदी,नगर पालिका परिषद पुखरायाॅ के निवर्तमान अध्यक्ष सत्य प्रकाश संखवार, रामलीला समिति के अध्यक्ष सूर्यकांत त्रिपाठी,अधिवक्ता बागीश मिश्र,रमेश कुमार श्रीवास्तव, शिव करन सिंह सेंगर, प्रभात सिंह सेंगर,नरेंद्र कुमार मिश्र,रविकांत श्रीवास्तव, कुक्कू श्रीवास्तव, संत कुमार पांडे, सुरेंद्र शर्मा आदि ने उन्हें नम आंखों से अंतिम विदाई दी जबकि उनका पार्थिव शरीर कानपुर नगर स्थित बिठूर घाट पर गंगा किनारे ले जाया गया जहां उनके बेटे ने मुखाग्नि दी।अब इसे फुलकी लोकप्रियता ही कहेंगे कि घाट पर पहुंचकर भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता राजेंद्र सिंह चौहान, मनोज कुमार शुक्ल, विनोद कुमार तिवारी,राम जी मिश्र, रवि शुक्ल, मोनू मिश्रा आदि शिक्षा जगत के अनेक लोगों ने शोक प्रकट किया तथा श्रद्धा सुमन अर्पित किए।