कानपुर देहात
जिला स्तरीय लोक अदालत का हुआ आयोजन, बैंक ऋण वसूली हेतु 2293 नोटिस किए गये जारी
लोक अदालत में कानपुर देहात के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले जनपद कानपुर देहात में संचालित बड़ौदा यू०पी० बैंक द्वारा बैंक ऋण वसूली हेतु 2293 नोटिस जारी किये गये हैं,
कानपुर देहात,अमन यात्रा : दीवानी न्यायालय परिसर (माती) कानपुर देहात में उ०प्र० राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशों के अनुपालन में जनपद न्यायाधीश/अध्यक्षा, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, साधनारानी(ठाकुर) की अध्यक्षता में जिला स्तरीय लोक अदालत का आयोजन किया जा रहा है, जिसका संचालन साक्षी गर्ग, सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कानपुर देहात द्वारा किया गया है।
लोक अदालत में कानपुर देहात के क्षेत्राधिकार के अन्तर्गत आने वाले जनपद कानपुर देहात में संचालित बड़ौदा यू०पी० बैंक द्वारा बैंक ऋण वसूली हेतु 2293 नोटिस जारी किये गये हैं, जिससे कि उक्त लोक अदालत में अधिक से अधिक बैंक ऋण रिकवरी सुलह- समझौते के आधार पर की जा सके।
शनिवार को जनपद में संचालित बड़ौदा यू०पी० बैंक के जिला समन्व्यक राजीव जैन ने बताया कि जनपद में संचालित बड़ौदा यू०पी० बैंक को समस्त शाखा प्रबन्धक आये एवं उनके द्वारा सुलह-समझौते के आधार पर कुल वाद- 493 मूल्याकंन तीन करोड़ पछत्तर लाख निस्तारित किये गये जिसमें से रुपया -97,00,000/- की बैंक ऋण वसूली नगद रूप से लोक अदालत में की गयी।
जनपद न्यायधीश अध्यक्ष के कुशल निर्देशानुसार जिला स्तरीय लाेक अदालत का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किया गया ।