जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल का जलवा
तीनों वर्गों में शानदार प्रदर्शन, मंडल स्तर के लिए क्वालिफाई

कानपुर देहात। माध्यमिक शिक्षा परिषद के तत्वावधान में जिला स्तरीय वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन आज बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल परिसर में हुआ। प्रतियोगिता में जिलेभर से 11 टीमों ने भाग लिया। इस दौरान बाल शक्ति स्कूल ने बेहतरीन खेल का प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में जीत हासिल कर मंडल स्तर के लिए क्वालिफाई किया।
अंडर-19 बालक वर्ग में बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल ने यू.एन. जिंदौरा की टीम को हराकर विजय प्राप्त की। वहीं अंडर-17 बालक वर्ग में आर.डी.बीडी. मकरंदापुर को मात देकर मंडल स्तर में प्रवेश पाया। अंडर-14 बालक वर्ग में भी बाल शक्ति स्कूल ने आर.पी.एस. इंटर कॉलेज रूरा को पराजित कर लगातार तीसरी जीत दर्ज की।
बालिका वर्ग में बाल शक्ति स्कूल को सीधी जीत मिली। अंडर-19 और अंडर-14 बालिका वर्ग में अन्य विद्यालयों की टीम उपस्थित न होने के कारण बालिका टीमों ने बिना खेले ही मंडल स्तर का टिकट हासिल कर लिया।
मुख्य अतिथि क्रीड़ा सचिव संजय मिश्रा ने खिलाड़ियों को बधाई दी और कहा कि खेल जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा है, जो अनुशासन, आत्मविश्वास और टीम भावना को बढ़ाता है। विद्यालय की प्रधानाचार्या सुचेता जी ने बच्चों के प्रदर्शन को सराहा। वहीं विद्यालय प्रबंधक चंद्रभान सिंह ने कहा कि स्कूल शिक्षा के साथ खेलों को भी equally प्रोत्साहित करता है ताकि विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास हो सके।
टाइटन क्लब के अध्यक्ष मोहम्मद सालिद ने भी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और आश्वासन दिया कि क्लब की ओर से खिलाड़ियों को राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर प्रतियोगिताओं के लिए बेहतर प्रशिक्षण और आवश्यक सहयोग दिया जाएगा।
प्रतियोगिता पूरी तरह अनुशासन और खेल भावना से सम्पन्न हुई। बाल शक्ति हायर सेकेंडरी स्कूल ने यह सिद्ध किया कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर ग्रामीण क्षेत्र के खिलाड़ी भी उत्कृष्ट प्रदर्शन कर सकते हैं।
ये भी पढ़े- मलासा के बाल शक्ति स्कूल में धूमधाम से मनाया गया शिक्षक दिवस
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.