अमन यात्रा, सिकंदरा। पुलिस अधीक्षक बीबीजीटीएस मूर्ति व जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) केशव नाथ गुप्ता की उपस्थिति में जिला स्तरीय सम्पूर्ण समाधान दिवस का तहसील सिकंदरा में आयोजन किया गया। तहसील दिवस में कुल 237 शिकायतें प्राप्त हुई, जिसमें 8 शिकायतों का मौके पर निस्तारण किया गया, इनमें सबसे ज्यादा शिकायतें राजस्व विभाग की 136, विकास 37, पुलिस 31, विद्युत 8, पीओ डूडा 4, पीडब्ल्यूडी, अधिशासी अधिकारी सिकंदरा, चकबंदी 2-2, एलडीएम, डीपीआरओ 3 -3, वन विभाग 4 तथा अन्य शिकायतें प्राप्त हुई।
अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) संपूर्ण समाधान दिवस में आए हुए फरियादियों की समस्याओं को सुनकर सम्बन्धित अधिकारियों को शीघ्र निस्तारण कराने हेतु निर्देश दिए, उप जिलाधिकारी सिकंदरा से कहा कि भूमि विवाद से सम्बन्धित सन्दर्भों में पुलिस एवं राजस्व की संयुक्त टीम को मौके पर भेजकर निस्तारण कराया जाए। उन्होंने समस्त जिला स्तरीय अधिकारियों को निर्देश दिए कि शासन की मंशा के अनुरूप जो समय सीमा समस्याओं के निस्तारण हेतु दी गई है, उसी के अनुरूप गुणवत्तापूर्ण निस्तारण कराएं। उन्होंने यह भी कहा कि निस्तारण के साथ-साथ लाभार्थी को निस्तारण से संतुष्ट भी किया जाए।
इस मौके पर तहसील परिसर में पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) तथा अन्य अधिकारियों द्वारा वृक्षारोपण भी किया गया। तहसील संपूर्ण समाधान दिवस में पर उप जिलाधिकारी सिकंदरा, डीएफओ अनिल कुमार द्विवेदी, क्षेत्राधिकारी, तहसीलदार आदि जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
कानपुर देहात: उत्तर प्रदेश के माध्यमिक शिक्षकों का सबसे बड़ा संगठन, उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक…
राजेश कटियार,कानपुर देहात। सरवनखेड़ा क्षेत्र के गजनेर थाना के अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय निनायां प्रथम से…
कानपुर देहात में बीती रविवार की रात एक युवक की हत्या कर दी गई।परिजनों ने…
कानपुर देहात: खुशियों से भरा घर अचानक मातम में बदल गया! मंगलपुर थाना क्षेत्र के…
कानपुर देहात में पुलिस की सक्रियता के चलते अपराधियों को सजा दिलाने का सिलसिला लगातार…
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात। राष्ट्रीय स्तर पर सनातन के संबंध में चल रही बहस को…
This website uses cookies.