जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस में जन समस्याओं का हुआ निस्तारण
जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में तहसील रसूलाबाद में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव ने की।

राहुल राजपूत ,रसूलाबाद। जिलाधिकारी आलोक सिंह के निर्देशन में तहसील रसूलाबाद में जिला स्तरीय संपूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप जिलाधिकारी नीलिमा यादव ने की। इस दिवस में जनता की समस्याओं को सुनने और उनके निराकरण के लिए एक मंच प्रदान किया गया। ग्रामीण क्षेत्रों से आए लोगों ने विभिन्न विभागों से संबंधित अपनी शिकायतें दर्ज कराईं। कुल 100 शिकायतें प्राप्त हुईं, जिनमें से राजस्व विभाग से संबंधित शिकायतें सबसे अधिक संख्या में थीं।
मौके पर ही तीन शिकायतों का निस्तारण किया गया। शेष शिकायतों को संबंधित विभागों को सौंपते हुए निर्धारित समय सीमा में निस्तारण के निर्देश दिए गए। जिलाधिकारी ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि वे जनता की समस्याओं को गंभीरता से लें और उनके निराकरण के लिए त्वरित कार्रवाई करें।
इस अवसर पर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ. एके सिंह, डीएफओ एके द्विवेदी, तहसीलदार सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित रहे। उन्होंने लोगों की समस्याओं को सुनकर उनके निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाने का आश्वासन दिया। इस आयोजन में शामिल हुए लोगों ने सरकार द्वारा की गई इस पहल की सराहना की। उन्होंने कहा कि इस तरह के कार्यक्रमों से उन्हें अपनी समस्याओं को सीधे अधिकारियों के सामने रखने का मौका मिलता है। जिलाधिकारी ने सभी विभागों के अधिकारियों को निर्देश दिया कि वे आपस में समन्वय स्थापित करके जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करें। इस तरह के कार्यक्रमों को नियमित रूप से आयोजित करने की योजना बनाई जा रही है ताकि अधिक से अधिक लोगों को लाभ पहुंचाया जा सके।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.