सभी विभागों की जानकारी अब ग्रामीणों को उनके गांव में ही मिलेगी- डीपीआरओ
योगी सरकार की मंशा पर ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने का काम अपनी गति पर है और उसी के तहत ग्राम पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें पंचायत राज अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की जानकारी के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा।

- पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण संपन्न
सुशील त्रिवेदी, कानपुर देहात : योगी सरकार की मंशा पर ग्राम पंचायत को सशक्त बनाने का काम अपनी गति पर है और उसी के तहत ग्राम पंचायत सहायकों का प्रशिक्षण संपन्न हुआ जिसमें जिला पंचायत राज अधिकारी ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि अब ग्रामीणों को विभिन्न विभागों की जानकारी के लिए इधर-उधर भागना नहीं पड़ेगा। उल्लेखनीय है कि
कानपुर देहात के जिला पंचायत रिसोर्स सेंटर सभागार में पंचायत सहायकों के जिला पंचायत राजअधिकारी ने मंगलवार को प्रशिक्षण देकर ग्राम पंचायत स्तर पर ही एक छत के नीचे गांव के ग्रामीणों को कैसे डिजिटल सुविधा मिले उसे समझाया। और स्वच्छता की शपथ दिलाई।जिला पंचायत राज अधिकारी इंद्र नारायण सिंह ने बताया कि जनपद के सभी विकासखंड के पंचायत सहायकों और ग्राम पंचायत आधिकारियो को प्रशिक्षण दिया गया। एक सैकड़ा प्रशिक्षणार्थियों ने प्रतिभाग किया।
कहा कि ग्राम पंचायतें स्थानीय स्वशासन की सबसे महत्वपूर्ण इकाई है। इनको सशक्त करने व क्षमता विकास का कार्य निरंतर पंचायती राज विभाग द्वारा किया जा रहा है जिसकी प्रमुख कड़ी पंचायत सहायक ही होंगे। कहा कि पंचायत सहायकों को महात्मा गांधी की संकल्पनाओं के आधार पर कार्य करना है। इसे मूर्तरूप तभी दिया जा सकता है जब सभी विभागों की जानकारी ग्रामीणों को मिले। पंचायत सहायक ग्राम पंचायतों को सुदृढ़ बनाने व ग्रामीणों को बेहतर सुविधाएं सहज व त्वरित गति से पहुंचाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगे। प्रशिक्षण में पंचायत सहायकों को मनरेगा, समाज कल्याण विभाग, पंचायती राज व्यवस्था, ग्रामसभा की बैठक, कोरम, पंचायत समितियां, स्वच्छ भारत मिशन, ई-ग्राम स्वराज आदि की जानकारी दी गई। इस मौके पर डीपीएम प्रवीण यादव, सीडीपीएम सौरभ गुप्ता, जिला कंसलटेंट माधुरी राजपूत, सहज जिला प्रबंधक नवनीत दीक्षित सहित ग्राम पंचायत अधिकार और पंचायत सहायक मौजूद रहें।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.