G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात। बेसिक शिक्षा में लापरवाही जैसे समय पर सिलेबस पूरा नहीं कराने वाले और स्कूलों में नियमों के मुताबिक कार्य नहीं कराने वाले स्कूलों पर कार्यवाही की तैयारी की जा रही है। साथ ही छात्र-छात्राओं को योजनाओं का लाभ दिलाने में भी कोताही बरतने वाले शिक्षकों पर भी कार्यवाही होगी। शासन ने सभी स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट मांगी है। रिपोर्ट के आधार पर उत्तर प्रदेश विद्यालय मानक प्राधिकरण आंकलन करेगा।
उप्र विद्यालय मानक प्राधिकरण परखेगा स्कूलों की गुणवत्ता-
शासन ने जिले के सरकारी प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की प्रगति रिपोर्ट तलब की है। रिपोर्ट मिलने के बाद उत्तर प्रदेश विद्यालय मानक प्राधिकरण स्कूलों की गुणवत्ता को परखेगा। इसमें छात्र-छात्राओं को सरकारी योजनाओं का कितना लाभ मिल रहा है और उन्हें अच्छी शिक्षा दी जा रही है या नहीं, समय पर सिलेबस पूरा हो रहा है या नहीं, जो प्रोजेक्ट दिए गए हैं वह कराए जा रहे हैं या नहीं और स्कूलों में शासन की कितनी योजनाएं लागू की गई हैं तथा छात्रों को इसका कितना लाभ मिल रहा है इसकी पूरी निगरानी करेगा। कुल मिलाकर जिले के विद्यालयों के कार्यों और प्रगति की निगरानी का जिम्मा प्राधिकरण को दिया गया है। शासन के इस कदम से जिले के स्कूलों में जो योजनाएं चल रही हैं उनमें तेजी आएगी और छात्र-छात्राओं को बेहतर पढ़ाई भी मिलेगी। कई बार शिक्षक इसमें लापरवाही करते हैं। अब निगरानी समिति के डर से शिक्षक इससे बचेंगे।
20 जनवरी तक देनी है रिपोर्ट-
जिले में प्राथमिक, उच्च प्राथमिक, कंपोजिट स्कूलों के साथ-साथ माध्यमिक शिक्षा विभाग के स्कूल भी हैं। सभी स्कूलों से उनकी प्रगति और गुणवत्ता की स्थिति पर रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट भेजने की अंतिम तिथि 20 जनवरी है। इसके बाद रिपोर्ट का मूल्यांकन होगा। उत्तर प्रदेश विद्यालय मानक प्राधिकरण के अधिकारी स्कूलों की दी गई जानकारी का सत्यापन करेंगे।
ढिलाई बरतने वाले स्कूलों पर होगी कार्यवाही-
शासन की तरफ से छात्रों को उनके लिए लागू की गई योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ दिलाने के निर्देश दिए गए हैं। अगर कोई विद्यालय छात्रों को योजनाओं के लाभ नहीं दिला पा रहा है तो उसकी जांच की जाएगी। टाइम टेबल के मुताबिक स्कूलों में कक्षाएं लगाने और समय पर कोर्स पूरा कराने के भी सख्त निर्देश हैं। इसके लिए भी स्कूलों से प्रगति रिपोर्ट मांगी गई है। रिपोर्ट के आधार पर ढिलाई बरतने वाले प्रधानाध्यापकों, प्रधानाचार्यों तथा अधिकारियों के खिलाफ कार्यवाही होगी।
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिक किशोरी के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है।परिजनों ने गांव… Read More
This website uses cookies.