ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। पुखरायां कस्बे के राजकीय बालिका इंटर कालेज में बुधवार को तम्बाकू नियंत्रण के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर तंबाकू के सेवन से होने वाले शारीरिक और आर्थिक दुष्प्रभाव की जानकारी दी गई साथ ही तंबाकू निषेध शपथ के द्वारा तंबाकू त्यागने और प्रयोग न करने के लिए प्रेरित किया गया। बुधवार को कस्बा स्थित राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में तंबाकू निषेध के तहत जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रधानाचार्य कामिनी पाल द्वारा की गई।
इस अवसर पर उन्होंने कार्यक्रम में मौजूद छात्राओं तथा शिक्षकाओं को बताया कि इसके सेवन से जानलेवा बीमारी होती है। वहीं इसका सेवन न केवल शारीरिक बल्कि मानसिक तौर से भी शरीर को नुकसान पहुंचाता है। तंबाकू के सेवन से प्रत्येक छः सेकेंड में एक मौत हो रही है। जो डराने वाला आंकड़ा है।
उन्होने कहा कि हम सभी को मिलकर तंबाकू से हो रहे दुष्प्रभाव से लोगों को जागरूक कर उनके बहुमूल्य जीवन को बचाने की दिशा में कार्य करने की जरूरत है।इस दौरान तंबाकू निषेध शपथ के द्वारा तंबाकू त्यागने व प्रयोग न करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया गया। इसके अलावा विद्यालय परिसर के बाहर 100 गज की दूरी पर बेचे जाने वाले नशीले पदार्थों को रोकने के लिए दुकानदारों से भी अनुरोध करके उनसे भी सामाजिक दायित्व के प्रति जागरूकता लाने का प्रयास किया गया। इस मौके पर समस्त विद्यालय स्टाफ तथा छात्राएं मौजूद रहे।
पुखरायां।रविवार को स्थानीय पुलिस लाइन स्थित सभागार कक्ष में प्रोजेक्ट नई किरण की शुरुआत पुलिस…
पुखरायां।कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के पालनगर चिरखिरी गांव में रविवार दोपहर पारिवारिक विवाद…
पुखरायां।भोगनीपुर तहसील क्षेत्र के देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अंतर्गत प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार…
पुखरायां।कानपुर देहात में रविवार दोपहर गैस टैंकर की चपेट में आकर बाइक सवार एक युवक…
पुखरायां।कानपुर देहात में एक बड़ा हादसा सामने आया है।बीती शनिवार की रात जालौन से कानपुर…
पुखरायां। कानपुर देहात में पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में अपराध नियंत्रण की दिशा में घटनाओं…
This website uses cookies.