उत्तरप्रदेशकानपुर देहातफ्रेश न्यूज

जूनियर शिक्षक संघ की सरवनखेड़ा ब्लॉक इकाई का निर्वाचन संपन्न

उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सरवनखेड़ा का निर्वाचन सोमवार को सम्पन्न हुआ। पर्यवेक्षक के रूप में जनपदीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पाल और राकेश गौतम द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन पूर्ण कराया गया। प्रेक्षक के दायित्वों का निर्वहन मंडलीय पदाधिकारी शोभित शुक्ला ने किया। चुनाव में कुल मतदाता शिक्षकों की संख्या 163 थी जिसमें 157 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

Story Highlights
  • धर्मेंद्र सिंह चौहान बने ब्लॉक अध्यक्ष, मंत्री बने चंद्रवीर पाल

कानपुर देहात। उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाईस्कूल शिक्षक संघ सरवनखेड़ा का निर्वाचन सोमवार को सम्पन्न हुआ। पर्यवेक्षक के रूप में जनपदीय पदाधिकारी जितेंद्र कुमार पाल और राकेश गौतम द्वारा निष्पक्ष निर्वाचन पूर्ण कराया गया। प्रेक्षक के दायित्वों का निर्वहन मंडलीय पदाधिकारी शोभित शुक्ला ने किया। चुनाव में कुल मतदाता शिक्षकों की संख्या 163 थी जिसमें 157 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अध्यक्ष पद पर संविलियन विद्यालय सरवनखेड़ा के शिक्षक धर्मेन्द्र सिंह चौहान ने 102 मत प्राप्त कर भारी अन्तर से विजय श्री प्राप्त की जबकि इनके प्रतिद्वन्दी निरुपम तिवारी को मात्र 55 वोट ही प्राप्त हुए। मंत्री के पद पर चन्द्रवीर पाल, कोषाध्यक्ष पद पर पूनम सिंह, उपाध्यक्ष पद पर विपिन त्रिवेदी, रूपा मिश्रा, प्रदीप कुमार, संयुक्त मंत्री पर श्रीनारायण त्रिपाठी, शांतिस्वरूप कुशवाहा, चंद्रभूषण, लेखाकार शशिप्रभा मिश्रा, आय व्यय निरीक्षक सुरेश प्रजापति निर्वाचित हुए। विजयी प्रत्याशियों का फूल माला से स्वागत किया गया और मिष्ठान्न वितरण भी किया गया। इस अवसर पर कई जनपदीय पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।

 

 

सभी निर्वाचित पदाधिकारियों को बधाई देने वालों में प्रमुख रूप से पूर्व प्रान्तीय उपाध्यक्ष दिनेश संखवार, जनपदीय उपाध्यक्ष कामता सिंह, महावीर कमल, हंसराज सोनकर, विनोद शर्मा, सुग्रीव, सतेन्द्र कुमार, रावेन्द्र सिंह चन्देल, महेन्द्र कटियार, अनुराग सचान, गोरेंद्र सचान, शशिप्रभा सचान स्टेट अवार्डी, प्रीती त्यागी, मनोरंजन दीक्षित एल, विमल अवस्थी, प्रशांत त्रिपाठी, मनोज कटियार, सुनील, हरिकरन सिंह, राजेश चौहान, रश्मि सिंह, अनीता तोमर, सुनीता श्रीवास्तव, शिल्पा पालीवाल, दीपमाला, भारती सचान, अर्चना अग्रवाल, रश्मि सचान, अभिषेक सेंगर, धर्मेन्द्र कटियार, उमेश राठौर, रविन्द्र द्विवेदी, रजी अहमद, पूनम अवस्थी, पुष्पेन्द्र यादव आदि रहे। कार्यक्रम में प्रमुख रूप से धीरेन्द्र यादव, राघवेन्द्र भदौरिया, अनुराग श्रीवास्तव, दिनेश सिंह, ज्ञान सिंह, लल्ला चन्देल, दीपेन्द्र चौहान, संजेश कटियार, ब्रिजेन्द स्वरूप, सुनील सोनकर, दीपक परमार आदि उपस्थित रहे।

 

अरविन्द सिंह सेंगर पूर्व जनपदीय उपाध्यक्ष एवं धीरेन्द सिंह चौहान चुनाव प्रभारी ने सभी शिक्षक बहिनो और शिक्षक भाइयों को प्रचण्ड जीत दिलाकर परिवर्तन सुनिश्चित करने के लिए नमन करते हुए हृदय से आभार व्यक्त किया। नवनिर्वाचित ब्लॉक अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि विकासखंड के शिक्षकों की विभागीय समस्याओं को जल्द से जल्द निस्तारित करवाने का प्रयास करूंगा। मैं हर उस पीड़ित शिक्षक के साथ हूं जिसको बेवजह विभाग द्वारा परेशान किया जा रहा है।

anas quraishi
Author: anas quraishi

SABSE PAHLE

Related Articles

AD
Back to top button