राम जानकी महाविद्यालय में निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का हुआ आयोजन
राम जानकी महाविद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनो हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया।

कानपुर देहात। राम जानकी महाविद्यालय में सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय, भारत सरकार की एडिप योजना के अन्तर्गत एलिम्को द्वारा दिव्यांगजनो हेतु निःशुल्क सहायक उपकरण वितरण शिविर का आयोजन किया गया। जिला प्रशासन कानपुर देहात के सहयोग से आयोजित इस वितरण शिविर में 132 पूर्व चिन्हित दिव्यांगजन लाभार्थियों को लगभग 17 लाख रूपये लागत के विभिन्न प्रकार के सहायक उपकरणों का वितरण किया गया।
कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि माननीय महिला कल्याण, बाल विकास एवं पुष्टाहार राज्य मंत्री, श्रीमती प्रतिभा शुक्ला द्वारा किया गया। वितरण शिविर को विशेष रूप से एलिम्को और जिला प्रशासन में कार्यरत महिला कर्मचारियों और अधिकारियों के द्वारा आयोजित किया गया कार्य क्षेत्र में महिलाओं की महती भूमिका और उनके योगदान को पहचान देने और नारी सशक्तीकरण को बल देनें के प्रयास हेतु एलिम्को द्वारा ये अनूठा प्रयास किया गया। शिविर में कुल 132 लाभर्थियों में से 34 दिव्यांग महिला लाभार्थियों को भारत सरकार की एडीप योजना का लाभ मिला।
ज्ञात हो शिविर में आये दिव्यांगजनों को जिले के विभिन्न स्थलों में दिनांक 29 नवम्बर से 01 दिसम्बर 2023 तक आयोजित किये गये परीक्षण शिविरों में चिन्हित किया गया था। इसमें कोई संदेह नहीं कि सहायक उपकरण प्राप्त करने वाले लाभार्थी सक्षम हैं एवं समर्थ हैं, इन सहायक उपकरणों के माध्यम से लाभार्थियों को स्वावलम्बी व सशक्त करने और उन्हें समाज की मुख्य धारा के साथ जोडने का एक प्रयास है।
दिये जाने वाले सहायक उपकरणों में 14 मोटराइज्ड ट्राईसाइकिलें 93 ट्राईसाइकिलें 07 फोल्डिंग व्हील चेयरें 01 वाकर 44 बैसाखियाॅ 01 ए0डी0एल0 किट 09 वाॅकिंग स्टीक 06 श्रवण यंत्र 09 कृत्रिम अंग एवं कैलिपर्स 05 सुगम्य केन।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से उपस्थित रहे आर के मिश्रा प्रबन्धक, अजय अवस्थी अपर प्रबन्धक, नीरज कुमार यादव विपणन अधिकारी, नेहा मिश्रा विपणन सहायक, मधुलिका पाण्डेय विपणन सहायक, शानू कुमारी विपणन विपणन सहायक, गरिमा शुक्ला जुनियर असिस्टेन्ट, नीलम चैहान जूनियर असिस्टेन्ट, रजनी जूनियर असिस्टेन्ट आदि लोग मौजूद रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.