कानपुर देहात
झमाझम बारिश के चलते, जलभराव से जल जनित बीमारी फैलने की संभावना
कस्बे के विवेकानंद नगर में जल निकासी न होने के कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया हैl जलभराव व गंदगी के चलते क्षेत्र में जल जनित बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ गई हैl
पुखरायां,रामसेवक वर्मा : कस्बे के विवेकानंद नगर में जल निकासी न होने के कारण अनेक स्थानों पर जलभराव हो गया हैl जलभराव व गंदगी के चलते क्षेत्र में जल जनित बीमारियां फैलने की संभावना बढ़ गई हैl
विदित हो कि क्षेत्र में विगत 4 दिन से लगातार वर्षा हो रही हैl
विवेकानंद नगर मैं जल निकासी का अभी तक कोई प्रबंध नहीं है जबकि यह इलाके नगर पालिका परिषद पुखरायां में शामिल हो चुके हैं इसके पहले अहरौली शेख ग्राम सभा का हिस्सा थे भीषण वर्षा के बीच 29 अगस्त की रात एकता गार्डन के सामने वाले रास्ते पर इतना अधिक पानी भर गया कि अनेक घरों में गंदा पानी प्रवेश कर गया.
इससे पूरी रात मोहल्ले के लोग हैरान रहे किंतु नगर पालिका परिषद के किसी कर्मचारी ने सुध तक नहीं ली. अरविंद गौतम, मान सिंह, रघुवीर सिंह, आदित्य सुमन, नरेंद्र दोहरे, अशोक कटियार ने कहा है कि अगर इस क्षेत्र में जल निकासी का शीघ्र प्रबंध ना हुआ तो इस समस्या के निस्तारण के लिए अधिकारियों के समक्ष प्रदर्शन किया जाएगा.