G-4NBN9P2G16
झाँसी : अंतर्राष्ट्रीय कथा व्यास आचार्य पं0 शिवा कान्त महाराज के द्वारा चलाई जा रही पूरे विश्व में सनातन यात्रा जिसका शुभारंभ जनपद कानपुर नगर दिनांक 25 कों उत्तर प्रदेश सरकार के पूर्व उप मुख्यमंत्री राज्य सभा सांसद डॉ दिनेश शर्मा एवं कई कैबिनेट व राज्य मंत्री विधायक सांसद जनप्रतिनिधियों द्वारा हरी झंडी दिखाकर सनातन यात्रा का शुभारंभ किया.
इसी क्रम में जिला महोबा में भी बहुत ही भव्य दिव्य विशाल सनातन यात्रा निकाली गई जोकि कौशिल्या पैलेस से नगर भ्रमण करते हुए कीरत सागर महोबा में समापन हुआ इसके बाद गंगा आरती का भी कार्यक्रम किया गया सनातन यात्रा हसारी झांसी में जैसे ही पहुंची तो हजारों की संख्या में सनातनी जनों का हुज़ूम टूट पड़ा और महाराज श्री के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सनातन यात्रा में चलने के लिए उमड़ पड़े सनातन प्रेमी झाँसी में जगह जगह सनातनी जनों के द्वारा सनातन यात्रा का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया गया.
यात्रा के दौरान पत्रकारों ने पूछा कि महाराज श्री आपने सनातन यात्रा निकालने के लिए क्यों मन में संकल्प लिया महाराज श्री ने बताया कि अभी पूर्व में कुछ दिन पहले ही 27 दिन के लिए मैं इंग्लैंड गया था जहां पर सनातन संस्कृति का जगह जगह प्रचार प्रचार किया भारतीय सनातन संस्कृति को मानने के लिए जब गोरे अंग्रेज तैयार है तो हम तो आखिर भारतीय है हम क्यों नहीं मानते हैं भारतीय सनातन संस्कृति हमारी पहचान हैं भारतीय सनातन संस्कृति कहती है कि बच्चों को गुरु को प्रणाम करना चाहिए, मां-बाप को प्रणाम करना चाहिए, धरती मां को प्रणाम करना, भारत माता कों प्रणाम करना चाइये, हम सभी भारतियों कों अपने देश राष्ट्र के लिए समर्पित रहना चाहिए और अपने सत्य सनातन धर्म की रक्षा करना चाहिए सत्य सनातन धर्म ही सर्वोपरि है इसलिए महाराज श्री के पीआरओ पं0 उत्तम शुक्ला द्वारा बताया गया कि महाराज जी ने संकल्प लिया है कि जब तक संपूर्ण विश्व को सनातन मय नहीं बना दूंगा तब तक यह यात्रा रुकेगी नहीं अभी यह यात्रा उत्तर प्रदेश के 75 जिलों में घूमेगी उसके बाद अन्य प्रदेशों और अन्य राज्यों में भ्रमण करेगी.
हसारी झांसी में यात्रा मैक्स हॉस्पिटल से पावर हाउस , हरिजन कॉलोनी , सारांधरा नगर , हनुमान मंदिर मेन रोड़ होते हुवे नगर भ्रमण की महाराज श्री के पीआरओ नें बताया कि हसारी में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत महापुराण की पावन कथा एवं सनातन महोत्सव कार्यक्रम चलेगा कार्यक्रम आयोजक प्रधान यजमान फ़ौजी नितेन्द्र रघुवंशी राय, महेन्द्र यादव सभासद झांसी, आदि भक्त उपस्थित रहे।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.