मंडलायुक्त राजशेखर ने परौंख में चल रहे कार्यक्रम की तैयारियों का लिया जायजा, दिए निर्देश
माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद कानपुर देहात के तहसील डेरापुर क्षेत्र के ग्राम परौंख में दिनांक 3 जून को संभावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने परौंख गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल, पंडाल, पार्किंग, पथरी देवी मंदिर, अंबेडकर पार्क, मिलन केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, झलकारी बाई राजकीय विद्यालय आदि का निरीक्षण किया

कानपुर देहात,अमन यात्रा : माननीय राष्ट्रपति, माननीय प्रधानमंत्री, माननीय राज्यपाल, माननीय मुख्यमंत्री जी के जनपद कानपुर देहात के तहसील डेरापुर क्षेत्र के ग्राम परौंख में दिनांक 3 जून को संभावित भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत मंडलायुक्त डॉ0 राजशेखर ने परौंख गांव पहुंचकर कार्यक्रम स्थल, पंडाल, पार्किंग, पथरी देवी मंदिर, अंबेडकर पार्क, मिलन केंद्र, प्राथमिक विद्यालय, उच्च प्राथमिक विद्यालय, झलकारी बाई राजकीय विद्यालय आदि का निरीक्षण किया तथा झलकारी बाई राजकीय विद्यालय में अधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की ।
ये भी पढ़े- गरीब कल्याण सम्मेलन का भव्य आयोजन, किया गया सजीव प्रसारण
इस मौके पर मंडलायुक्त ने कहा कि कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने हेतु संपूर्ण व्यवस्थाएं दुरस्त कर ले, अधिकारीगण कार्यों में लापरवाही ना करें, समय से सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए, उन्होंने कहा कि पार्किंग वीआईपी, मीडिया इत्यादि की अलग-अलग बनाई जाए तथा वहां पर साइनेज इत्यादि भी लगाएं, इस मौके पर जिलाधिकारी नेहा जैन, पुलिस अधीक्षक स्वप्निल ममगाई, मुख्य विकास अधिकारी सौम्या पाण्डेय, अपर जिलाधिकारी प्रशासन गरिमा सिंह, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व जेपी गुप्ता एवं जिला स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.