कानपुर

झांसी से लखनऊ लौट रहे डीजीपी चार घंटे कानपुर में रुके, जानिए- अधीनस्थों से गुपचुप क्या कर गए मंत्रणा

प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने रविवार देर शाम कानपुर मंडल और कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों से कहा कि विधानसभा चुनाव सकुशल कराने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इसके लिए अभी से जुट जाएं।

कानपुर, अमन यात्रा । प्रदेश के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) मुकुल गोयल ने रविवार देर शाम कानपुर मंडल और कमिश्नरेट के पुलिस अफसरों से कहा कि विधानसभा चुनाव सकुशल कराने के लिए असामाजिक तत्वों के खिलाफ अभियान चलाकर कार्रवाई करें। इसके लिए अभी से जुट जाएं।

डीजीपी ने रविवार को झांसी मंडल की समीक्षा झांसी में की थी। वहां से लौटते समय वह एडीजी कानपुर जोन भानु भाष्कर के कैंप कार्यालय पहुंचे। यहां कानपुर मंडल और कमिश्नरेट के पुलिस अधिकारियों के साथ बैठक की। एडीजी ने बताया कि डीजीपी ने प्रमुख रूप से विधानसभा चुनावों को लेकर पुलिस की तैयारियों की समीक्षा की। उन्होंने असामाजिक तत्वों के खिलाफ निरोधात्मक कार्रवाई बढ़ाने को कहा है, ताकि चुनाव में कोई बाधा नहीं आए। इसके अलावा एनएसए, गैंगस्टर व गुंडा एक्ट की कार्रवाई और तेज करने के निर्देश दिए हैं। अपराधियों की संपत्ति जब्त करने की प्रक्रिया को और अधिक बढ़ाने को कहा है। महिला अपराध और उनमें हुई कार्रवाई का ब्योरा भी देखा। इसके अलावा साइबर क्राइम की बढ़ती घटनाओं को लेकर क्राइम ब्रांच व विशेषकर साइबर क्राइम विंग को और अधिक मजबूत करने पर बल दिया। उन्होंने इसके लिए ट्रेनिंग प्रोग्राम चलाने को कहा। इस मौके पर एडीजी भानु भाष्कर, आइजी मोहित अग्रवाल, अपर पुलिस आयुक्त आनंद प्रकाश तिवारी व आकाश कुलहरि, डीसीपी पूर्वी प्रमोद कुमार, डीसीपी पश्चिम बीबीजीटीएस मूर्ति, डीसीपी दक्षिण रवीना त्यागी, एसपी कानपुर आउटर अष्टभुजा प्रसाद व अन्य पुलिस अधिकारी मौजूद रहे।

अनुशासनहीन पुलिस कर्मियों पर हो सख्त कार्रवाई : डीजीपी ने बैठक के दौरान निर्देश दिए कि अनुशासनहीन पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई हो। पहले ही अनुशासनहीनता में दंड पा चुके पुलिस कर्मियों को बाहर का रास्ता दिखाना पड़े तो हिचकें नहीं। सख्ती के साथ उनके खिलाफ कार्रवाई की जाए।

यातायात व्यवस्था को सराहा : डीजीपी ने इस मौके पर शहर की यातायात व्यवस्था की सराहना की। उन्हें बताया गया कि प्रमुख स्थानों पर ट्रैफिक लाइट, आटोमेटिक सिग्नलिंग, स्मार्ट पार्किंग और स्मार्ट चौराहों के माध्यम से यह बदलाव आया है। जाम की समस्या भी कम हुई है। धीरे-धीरे यातायात व्यवस्था को तकनीक आधारित कर दिया जाएगा।

Author: aman yatra

aman yatra

Share
Published by
aman yatra

Recent Posts

अपराध नियंत्रण के उद्देश्य से पुखरायां में चला सघन चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में हड़कंप

पुखरायां। पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

5 hours ago

पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर देवराहट पुलिस ने चलाया सघन चेकिंग अभियान, मचा हड़कंप

पुखरायां।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों के…

5 hours ago

चौकी प्रभारी सिठमरा रजनीश कुमार वर्मा ने चलाया चेकिंग अभियान, वाहन चालकों में मची अफरा तफरी

कानपुर देहात।पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर गुरुवार को कानपुर देहात के सभी थानों…

5 hours ago

रनियां थाने में चार एस आई का तबादला, दी गई भावभीनी विदाई

कानपुर देहात के रनियां थाने में तैनात चार एस आई का स्थानांतरण हो गया।स्थानांतरित होने…

5 hours ago

कानपुर देहात में युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक युवक की संदिग्ध मौत का मामला सामने आया है।मृतक की पहचान…

5 hours ago

कानपुर देहात में सर्पदंश से बुजुर्ग की मौत,परिजनों में मचा कोहराम

कानपुर देहात में एक दुखद घटना सामने आई है।डेरापुर थाना क्षेत्र के मवई मुक्ता गांव…

8 hours ago

This website uses cookies.