झींझक में युवक को बचाने के प्रयास में चौकी प्रभारी ने नहर में लगा दी छलांग,युवक की नहीं बच सकी जान
कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी।

- डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद चौकी प्रभारी ने शव निकाला बाहर
- पुलिस मामले की जांच में जुटी
कानपुर देहात। कानपुर देहात के मंगलपुर थाना क्षेत्र के झींझक कस्बे में पारिवारिक कलह से तंग आकर एक युवक ने नहर में छलांग लगा दी। सूचना पर पहुंचे चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह युवक को बचाने के लिए नदी में कूद पड़े परन्तु युवक की जान नहीं बच सकी।
मृतक की पहचान बुद्ध नगर शंकरगंज निवासी तेज बहादुर सिंह के 50 वर्षीय पुत्र कुंवर बहादुर उर्फ राजू चौहान के रूप में हुई।राजू पारिवारिक कलह से परेशान था।शायद इसी कारण उसने यह कदम उठाया।चौकी प्रभारी लक्ष्मण सिंह ने करीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद शव को नहर से बाहर निकाला।शव के सिर पर चोट के निशान मिले हैं।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
घटना से मृतक की पत्नी मंजू देवी व अन्य परिजनों में शोक छाया हुआ है।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।स्थानीय लोगों ने पुलिस की बहादुरी की सराहना की है।पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है। स्थानीय लोगों ने पुलिस की सराहना की,
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.