कानपुर देहात। मंगलपुर थाना क्षेत्र में झींझक रेलवे स्टेशन के पास एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहाँ मालगाड़ी की चपेट में आने से 17 वर्षीय किशोर की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और आगे की जाँच में जुट गई है।
मृतक की पहचान नोनारी गांव निवासी धर्मवीर के रूप में हुई है, जो अपनी बहन साधना के यहाँ इटावा जाने के लिए निकला था। यह हादसा तब हुआ जब वह न्यू भाऊपुर से खुर्जा जा रही डीएफसी रेलवे लाइन पर, झींझक स्टेशन के पास, अप ट्रैक पार कर रहा था। उसी दौरान कानपुर की तरफ से आ रही एक मालगाड़ी ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि धर्मवीर ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
मालगाड़ी के चालक संदीप कुमार और गार्ड विनय कुमार ने तत्काल इसकी सूचना कंचौसी स्टेशन मास्टर को दी। सूचना मिलने पर, झींझक चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुँचे और शव को कब्जे में लिया। मृतक के पास से मिले आधार कार्ड से उसकी शिनाख्त की गई, जिसके बाद पुलिस ने परिजनों को हादसे की खबर दी।
परिजनों को जब इस घटना की जानकारी मिली, तो वे तुरंत मौके पर पहुँचे। अपने बेटे का शव देखकर उनका रो-रो कर बुरा हाल था। चौकी प्रभारी अभिनेष कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद मामले में आगे की कार्यवाही की जाएगी। पुलिस इस घटना की विस्तृत जांच कर रही है।
कानपुर देहात: कानपुर देहात में एक हृदय विदारक घटना सामने आई है, जहाँ रूरा रेलवे…
कानपुर देहात: पुलिस अधीक्षक अरविंद मिश्रा के निर्देश पर, कानपुर देहात में अपराध नियंत्रण के…
पुखरायां, भोगनीपुर। आज देवीपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के तहत आने वाले प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर…
राजेश कटियार, कानपुर। बार-बार शासन प्रशासन की चौखट खटखटाने के बावजूद लोगों की समस्याएं अनसुनी…
कानपुर देहात। अगर कुछ करने का दिल में जज्बा हो तो लक्ष्य असंभव नहीं। हालात…
कानपुर देहात: पुखरायां कस्बे में पिछले साल अक्टूबर में हुई एक बड़ी चोरी का कानपुर…
This website uses cookies.