टला बड़ा हादसा:लखनऊ-चंडीगढ़ एक्सप्रेस के पहिये में चिंगारी से उठा धुआं,कई यात्री चलती ट्रेन से कूदे, हुए चोटिल
लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस में आज दोपहर बड़ा हादसा टल गया।बिजनाैर के चंदक स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही एक्सप्रेस के पहिये में चिंगारी उठी और धुआं-धुआं हो गया।धुआं कोच में भरने लगा तो यात्रियों में आग लगने की दहशत फैल गई। घबराए यात्रियों में अफरा तफरी मच गई

बिजनौर। लखनऊ से चलकर चंडीगढ़ जा रही एक्सप्रेस में आज दोपहर बड़ा हादसा टल गया।बिजनाैर के चंदक स्टेशन पर पहुंचने से पहले ही एक्सप्रेस के पहिये में चिंगारी उठी और धुआं-धुआं हो गया।धुआं कोच में भरने लगा तो यात्रियों में आग लगने की दहशत फैल गई। घबराए यात्रियों में अफरा तफरी मच गई। बताया गया कि अभी ट्रेन रुकी भी नहीं थी कि धीमी होते ही यात्री ट्रेन से कूदने लगे। ऐसे में कई यात्री चोटिल हुए हैं। ट्रेन में आग लगने की अफवाह पर अफरा तफरी का माहाैल हो गया। वहीं स्टेशन पर ट्रेन के रुकते ही अधिकारी माैके पर पहुंचे और जांच पड़ताल कर आग बुझाई। काफी देर तक ट्रेन स्टेशन पर खड़ी रही और पूरी तरह चेकिंग की गई। इस दाैरान देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस को भी चंदक स्टेशन पर रोकना पड़ा। यात्रियों में इतनी दहशत फैल गई थी कि ट्रेन के चलने पर भी वे उसमें सवार नहीं हुए और स्टेशन पर ही रह गए। ये यात्री दूसरी ट्रेन का इंतजार कर रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.