उत्तरप्रदेशकानपुरफ्रेश न्यूज
पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत 22 बच्चों को किया गया चिन्हित
पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत जनपद में 22 बच्चों को चिन्हित किया गया है। मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा आज दिनांक 30.05.2022 को पी०एम० केयर्स स्कीम के अन्तर्गत स्नेह पत्र, मा० प्रधानमंत्री पत्र, पी०एम०जे० कार्ड, पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कानपुर,अमन यात्रा। पी०एम० केयर्स फॉर चिल्ड्रेन योजना के अन्तर्गत जनपद में 22 बच्चों को चिन्हित किया गया है। मा० प्रधानमंत्री जी द्वारा शोम्वार को पी०एम० केयर्स स्कीम के अन्तर्गत स्नेह पत्र, मा० प्रधानमंत्री पत्र, पी०एम०जे० कार्ड, पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक वितरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का आयोजन जनपद स्तर पर भारत सरकार के निर्देशानुसार कलेक्ट्रेट स्थित एन०आई०सी० कक्ष में सत्यदेव पचौरी, गा० सांसद लोकसभा क्षेत्र-कानपुर एवं देवेन्द्र सिंह भोले, गा० सांसद लोकसभा क्षेत्र अकबरपुर कानपुर देहात, श्रीमती नेहा शर्मा जिलाधिकारी महोदया, दयानन्द प्रसाद अपर जिलाधिकारी (वि० / रा०). निर्मल कुमार पाण्डेय अध्यक्ष, बाल कल्याण समिति, श्रीमती नीता मिश्रा सदस्य, किशोर न्याय बोर्ड, जिला प्रोवेशन अधिकारी श्रीमती आरसी खान यूनिसेफ प्रतिनिधि समस्त कार्मिक जिला बाल संरक्षण इकाई आदि की उपस्थिति में किया गया है। कार्यक्रम में बालिक 01 बालिका को सत्यदेव पचौरी, मा० सांसद लोकसभा क्षेत्र कानपुर एवं देवेन्द्र सिंह भोले, मा० सांसद लोकसभा क्षेत्र-अकबरपुर कानपुर देहात द्वारा स्नेह प्रमाण पत्र, प्रधानमंत्री पत्र, आयुष्मान कार्ड एवं पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक प्रदान गयी। शेष 21 नाबालिग बच्चों को कलेक्ट्रेट स्थित सभागार में मा० प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन कार्यक्रम का आनलाइन प्रसारण दिखाया गया, मा० प्रधानमंत्री जी के सम्बोधन उपरान्त उपस्थित मा० अतिथियों एवं जिलाधिकारी महोदया द्वारा बच्चों को स्नेह पत्र, मा० प्रधानमंत्री पत्र, पी०एम०जे० कार्ड एवं पोस्ट ऑफिस खाते की पासबुक प्रदान की गयी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.