गतिविधि के जरिए स्कूल के प्रति आकर्षित किए जाएंगे नौनिहाल
स्कूल आने के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महानिदेशक ने रेडीनेस गतिविधि का कैलेंडर जारी किया है। जारी कैलेंडर के अनुसार 12 सप्ताह अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जाएंगी।

- प्रधानाध्यापक समेत अलग-अलग स्तर पर तय की गई जिम्मेदारियां
कानपुर देहात। स्कूल आने के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित करने के साथ शैक्षिक स्तर बढ़ाने के लिए विविध कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे। महानिदेशक ने रेडीनेस गतिविधि का कैलेंडर जारी किया है। जारी कैलेंडर के अनुसार 12 सप्ताह अलग-अलग गतिविधियां संचालित की जाएंगी।
ये भी पढ़े- केन्द्र की तरह यूपी सरकार भी दे 4% प्रतिशत महंगाई भत्ता : शिक्षक संघ
जिले में संचालित 1956 परिषदीय स्कूलों में शैक्षिक सत्र 2023-24 में शिक्षण कार्य को बेहतर बनाने की कवायद शुरू हो गई है। राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 एवं निपुण भारत अभियान के तहत शिक्षा के मूलभूत साक्षरता के प्रथम सोपान के रूप में रेडीनेस गतिविधियों को चिन्हित किया गया है। बाल मनोविज्ञान के दृष्टिकोण से 80 प्रतिशत से अधिक दिमाग का विकास छह वर्ष तक हो जाता है।योजना के तहत कक्षा एक के शिक्षकों को चरणबद्ध तरीके से प्रशिक्षित किया जाएगा। तीन माह तक अभियान चलेगा। खेल आधारित स्कूल की तैयारी के लिए गाइडलाइन तय की गई है। शिक्षकों को प्रशिक्षण के माध्यम से इसे स्पष्ट किया जाएगा। तीन महीने के कार्यक्रम में कला की पुस्तकें, बुक रीडिंग, आंतरिक प्रतिभा के बारे में चर्चा की जाएगी।
ये भी पढ़े- फन किड्स प्री स्कूल का वार्षिक प्रगति पत्र वितरण एवं अभिभावक दिशा-निर्देश कार्यक्रम सम्पन्न
दीक्षा पोर्टल पर अपलोड ऑडियो व वीडियो की मदद से शिक्षण कार्य होगा। बीएसए रिद्धी पाण्डेय ने बताया कि स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम के जरिए बच्चे स्कूल की तरफ आकर्षित होंगे। जब वह स्कूल आएंगे तो उन्हें प्रभावी तरीके से शिक्षा का ज्ञान मिलेगा। जिले स्तर पर शिक्षकों को प्रशिक्षित कर उनकी क्षमता का संवर्धन किया जा रहा है। विषयों के लावा बच्चों के व्यवहार व सीखने की क्षमता की जानकारी भी दी जा रही है। बच्चों के शब्द व अक्षर पहचानने की क्षमता से शिक्षकों को परिचित कराया जा रहा है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.