घाटमपुर/ कानपुर नगर : घाटमपुर थाना क्षेत्र के हमीरपुर रोड स्थित स्योदी गांव के पास ट्रक ने एक टीआर्गो कार को पीछे से टक्कर मार दी। जिसके चलते कार अनियंत्रित होकर खंती में जा घुसी। घटना में कार चला रहा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लाई।
जहां डॉक्टरों ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। वही घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। जानकारी के अनुसार घाटमपुर कस्बे के जवाहर नगर पश्चिमी निवासी संतोष उमराव के दो पुत्रों में छोटा पुत्र ऋतिक उम्र 24 वर्ष ट्रक का ड्राइवर था। परिजनों के अनुसार एक माह पूर्व उसने टीआर्गो कार ली थी। शुक्रवार को कार धुलाने की बात कहकर वह घर से बाहर निकाला था।
हमीरपुर रोड स्थित स्योदी गांव के पास पीछे से आए ट्रक ने कार को टक्कर मार दी। जिससे कर अनियंत्रित होकर रोड किनारे खंती मे जा घुसी। घटना में कार चला रहा ऋतिक गंभीर रूप से घायल हो गया। जिसे सूचना पर पहुंची पुलिस एंबुलेंस की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र घाटमपुर लेकर लाई। जहां डॉक्टर ने परीक्षण के बाद युवक को मृत घोषित कर दिया। दीपावली के दो दिन पहले हुई दुर्घटना में अपने पुत्र को खोने वाले परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और आगे की कार्यवाही की है।
जालौन। पर्यावरण संरक्षण और हरियाली बढ़ाने के उद्देश्य से जनपद में आज “एक पेड़ मां…
जालौन। जिलाधिकारी राजेश कुमार पाण्डेय ने आज प्रातःकाल उच्च प्राथमिक बघौरा कम्पोजिट विद्यालय का औचक…
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
This website uses cookies.