ट्रक की टक्कर से बाइक सवार युवक की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजपुर रोड निन्हौरा गांव के पास ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।

- पुलिस कार्यवाही में जुटी
पुखरायां। कानपुर देहात में एक दर्दनाक सड़क हादसा सामने आया है।सिकंदरा थाना क्षेत्र के राजपुर रोड निन्हौरा गांव के पास ट्रक की टक्कर से एक बाइक सवार युवक की मौत हो गई।मृतक की पहचान राजपुर थाना क्षेत्र के क्योंटरा दिबैर निवासी 40 वर्षीय संतोष कुमार के रूप में हुई है।
हादसा सोमवार शाम करीब चार बजे हुआ।निन्हौरा गांव के पास तेज रफ्तार ट्रक ने संतोष की बाइक में जोरदार टक्कर मार दी।हादसे में संतोष गंभीर रूप से घायल हो गए।स्थानीय लोगों ने हादसे की सूचना पुलिस को दी।सूचना मिलने पर प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी,उपनिरीक्षक उमाशंकर सिंह ने मौके पर पहुंचकर तत्काल घायल को एंबुलेंस के माध्यम से उपचार के लिए सिकंदरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया।
जहां पर गंभीर चोटों के कारण उसकी मौत हो गई।पुलिस ने मृतक के पास मिले आधार कार्ड से मृतक की पहचान कर सूचना परिजनों को भेजी।सूचना मिलने पर परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।प्रभारी निरीक्षक हरिओम प्रकाश त्रिपाठी ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।परिजनों की तहरीर पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.