ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। डेरापुर थाना क्षेत्र के कांधी चौकी क्षेत्र में नवरात्रि में जवारे के लिए मिट्टी लाने गए आठ वर्षीय मासूम की सोमवार देर शाम ट्रक की चपेट में आने के चलते दर्दनाक मौत हो गई।घटना की जानकारी मिलने पर परिजनों में चीख पुकार मच गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रक को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार देर रात्रि करीब 9 बजे कांधी गांव से जवारे के लिए ग्रामीण मिट्टी लेने के वास्ते पुराने वैरियर के पास गए हुए थे। वहीं संतोष का आठ वर्षीय पुत्र ऋषि भी ग्रामीणों के साथ गया था।इसी दौरान सड़क पार करते समय वह ट्रक की चपेट में आ गया।जिसके चलते उसकी मौत पर दर्दनाक मौत हो गई।आक्रोशित ग्रामीणों ने नेशनल हाइवे जाम कर हंगामा शुरू कर दिया।
घटना की सूचना मिलने पर कांधी चौकी इंचार्ज अमरेंद्र प्रताप सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और ग्रामीणों को समझा बुझा कर शांत कराया।थाना प्रभारी अनिल कुमार ने बताया कि दुर्घटना करने वाले वाहन व चालक को कब्जे में ले लिया गया है।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।तहरीर के आधार पर अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
राजपुर, कानपुर देहात - राजपुर कस्बे में एक चौंकाने वाली घटना सामने आई है।जहाँ एक…
कानपुर देहात, रनियां: रनिया के ओंकारेश्वर इंटर कॉलेज में आज का दिन बेहद खास रहा।…
कानपुर देहात: रनियां थाना क्षेत्र के चिटिकपुर में एक बंद पड़ी सरिया फैक्ट्री में आज…
कानपुर नगर: किसानों को समय पर और सही दाम पर खाद मिले, यह सुनिश्चित करने…
कानपुर देहात: भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के पुखरायां कस्बे में आज एक दुखद घटना सामने आई,…
कानपुर देहात: रसूलाबाद थाना क्षेत्र के पम्मापुरा गांव में चोरों ने एक घर को निशाना…
This website uses cookies.