G-4NBN9P2G16
कानपुर देहात- शुक्रवारको जनपद कानपुर देहात से ट्रक यूनियन उत्तर प्रदेश के पदाधिकारी राघव अग्निहोत्री ने बताया कि पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर ओवरलोडिंग से परेशान होकर ट्रक यूनियन के पदाधिकारियों ने आपस में बैठकर जालौन कानपुर देहात झांसी औरैया इटावा कानपुर की तरफ जाने वाले मोरम और गिट्टी के वाहनों को अंडरलोड चलने की मुहिम छेड़ी है पिछले 15 दिनों से ट्रक यूनियन के सभी पदाधिकारी संघर्ष करते हुए सभी गाड़ियों को अंडरलोड चलाने का प्रयास कर रहे हैं जैसा कि उत्तर प्रदेश सरकार की मंशा है कि लोडिंग पॉइंट से ही गाड़ियां अंडरलोड हो लेकिन अन्य कई जिलों से गाड़ियां ओवरलोड निकल रही है जिसके चलते ट्रक मालिकों को भारी नुकसान सहना पड़ रहा है।
इसके चलते आज कानपुर नगर के जिला अधिकारी महोदय को उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नाम ज्ञापन सोपा ज्ञापन में ट्रक यूनियन की तरफ से जो मांगे थी वह इस प्रकार है संपूर्ण उत्तर प्रदेश में मोरम और गिट्टी के ट्रकों कों में लोडिंग से पॉइंट ही अंडरलोडिंग हो उत्तर प्रदेश के अंदर पुलिस प्रशासन व खनिज विभाग के द्वारा लिखे गए मुकदमों का निरस्तीकरण हो यदि कोई भी गाड़ी ओवरलोड पकड़ी जाती है तो ट्रक मालिक के खिलाफ उचित कार्यवाही हो जिस खदान से लोडिंग हुई हो उस खदान को सीज कर दिया जाए और पूरे उत्तर प्रदेश के अंदर खनिज के फर्जी चालान निरस्त हो जिन गाड़ियों में चालान ज्यादा है उनको अधिकारियों के साथ बैठकर उन गाड़ियों को ब्लैक लिस्ट से बाहर किया जाये जिससे हम लोग रॉयल्टी लेकर गाड़ियां चला सके और चालान जमा कर सकें जिलाअधिकारी महोदय ने हम लोगों की बातें सुनी और आश्वासन भी दिया कि हर संभव मदद करेंगे उन्होंने तत्काल निर्देशित किया की हमीरपुर जिलाअधिकारी व महोबा जिला अधिकारी को पत्र लिखकर भेजो कि आपके यहां से ओवरलोड वाहन कानपुर नगर के लिए आ रहे हैं इनमें तत्काल रूप से रोक लगाई जाए यदि ट्रक यूनियन की मांगे यदि पूरी नहीं होती है तो हम लोग कानपुर की पनकी मंडी पर 15 सितंबर को सभी लोग एकत्रित होकर एक जनसभा का आयोजन किया गया है उसी के बाद ट्रक यूनियन के पदाधिकारी पैदल लखनऊ के लिए चलेंगे और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात करेंगे और अपनी मांगों को रखेंगे इस मौके पर ट्रक यूनियन के सैकड़ो लोग मौजूद रहे ।। जिसमें मुख्यरूप से ट्रक यूनियन के संरक्षक अवधेश त्रिवेदी,जालौन के अध्यक्ष धर्मेंद्र सिंह चौहान,संजय गुप्ता, जगराम यादव, पूरन यादव,बलराम यादव,पवन शुक्ला,विनोद यादव, लल्लू आचार्य जी,संतोष राहुल सिंह अजय कुमार विपिन कुमार धीरज प्रताप सिंह मनीष कुमार प्रभाकर सिंह अमित सचान सीपी यादव आलोक सिंह सौरभ चौहान शिव शंकर धर्मेंद्र यादव,सबलू खान, नहीम खान, दीपू सचान,अमन तिवारी तमाम सैकड़ो लोग मौजूद रहे।
आज का समाज विचारधाराओं में इस कदर विभाजित है कि हर बात, हर विचार और हर व्यक्ति को किसी न… Read More
नई दिल्ली/कानपुर देहात। आयकर विभाग ने सोमवार को आईटीआर दाखिल करने के आखिरी दिन रिटर्न भरने में लोगों को हुई… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के राजपुर थाना क्षेत्र के वैना नहर तिराहे पर मिले एक युवक के शव के पोस्टमार्टम में चौंकाने… Read More
पुखरायां।कानपुर देहात के डेरापुर थाना क्षेत्र से लापता हुई एक महिला को पुलिस ने सोमवार को बरामद कर लिया है।महिला… Read More
पुखरायां। कानपुर देहात के गजनेर थाना क्षेत्र में बीती रविवार की सुबह घर से लकड़ियां बीनने जंगल गईं रास्ते से… Read More
कानपुर देहात। रनिया थाना क्षेत्र के आर्यनगर प्रथम में किराए के मकान में रही गुड्डी देवी ने तहरीर देते हुए… Read More
This website uses cookies.