त्योहार खत्म होते ही बेसिक शिक्षकों को पदोन्नति का मिल सकता है उपहार
दीपावली छुट्टियाँ खत्म होते ही शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से जो दिशा निर्देश आए हैं उसके आधार पर 22 नवंबर तक पदोन्नति, पदस्थापना, एनआईसी की ओर से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी।

लखनऊ/ कानपुर देहात। दीपावली छुट्टियाँ खत्म होते ही शिक्षकों को पदोन्नति का तोहफा मिलेगा। बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव से जो दिशा निर्देश आए हैं उसके आधार पर 22 नवंबर तक पदोन्नति, पदस्थापना, एनआईसी की ओर से विकसित साफ्टवेयर के माध्यम से ऑनलाइन की जाएगी। पदोन्नति के लिए पात्र शिक्षक, शिक्षिकाओं की सूची पोर्टल पर प्रत्येक दशा में 19 नवंबर तक अपलोड कर दी जाएगी।

पदोन्नति, पदस्थापना की कार्यवाही बाधित होने की दशा में बीएसए और पटल सहायक का उत्तरदायित्व निर्धारित कर देने से अब शिक्षकों को कुछ अच्छे आसार लग रहे हैं। बेसिक शिक्षा परिषद के अधीन परिषदीय विद्यालयों में लंबे समय से परिषदीय शिक्षकों की पदोन्नति नहीं हुई है।दर्जनों स्कूलों में कार्यवाहक प्रधानाध्यापकों से स्कूल का संचालन कराया जा रहा है। कई जूनियर स्कूलों में भी पदोन्नति न होने से शिक्षकों के पद रिक्त हैं।

शिक्षक संगठनों की ओर से लंबे समय से पदोन्नति की मांग की जा रही है। इस दिशा में कई बार खाका तैयार होने के बाद भी पदोन्नति की कार्यवाही लटकी हुई है, जिम्मेदार तारीख पर तारीख देते जा रहे हैं।

अब जबकि शासन की ओर से सीमा रेखा तय कर दी गई है तो ऐसे में इस बार शिक्षकों के पदोन्नति होने के आसार दिख रहे हैं। आदेश के बाद शिक्षकों में उत्साह का माहौल भले ही हो लेकिन जब तक यह प्रक्रिया पूर्ण न हो जाए तब तक ऐसे आदेश का कोई मतलब नहीं होता है।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.