गौर कृष्ण धाम में वसंतोत्सव का कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया
तहसील क्षेत्र के गौर ग्राम पंचायत के गौर कृष्ण धाम में वसंतोत्सव का कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया अनेक कृष्ण भक्तों ने वसंतोत्सव के गीत ,कीर्तन एवं भजन आदि गाकर अपने अंता करण को राधे कृष्ण के रंग में रंग लिया।

सुनीत श्रीवास्तव, पुखराया। तहसील क्षेत्र के गौर ग्राम पंचायत के गौर कृष्ण धाम में वसंतोत्सव का कार्यक्रम भव्यता के साथ मनाया गया अनेक कृष्ण भक्तों ने वसंतोत्सव के गीत ,कीर्तन एवं भजन आदि गाकर अपने अंता करण को राधे कृष्ण के रंग में रंग लिया।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक श्री प्रकाश द्विवेदी ,शैलेंद्र द्विवेदी, योगेंद्र द्विवेदी , राजेश मिश्रा ,ग्राम उद्योग इंटर कॉलेज के प्राध्यापक डिग्री कॉलेज के प्राध्यापक के अलावा क्षेत्र के अनेक कृष्ण भक्त गौर कृष्ण धाम पहुंचे जहां राधे कृष्ण की रसिक संकीर्तन का रसपान किया वही बसंतोत्सव के भंडारा का प्रसाद खाया।
बताते चलें कि गौर कृष्ण धाम जगतगुरु प्रियदर्शी महाराज की जन्मस्थली है जहां प्रतिवर्ष वर्ष में अनेकों धार्मिक एवं आध्यात्मिक कार्यक्रम होते जिसमें दूरदराज के अनेक भक्त प्रियदर्शी जी महाराज द्वारा रचित अनेक पावन ग्रंथ में वर्णित राधा कृष्ण की लीलाओं को सुनकर ,पढ़कर न सिर्फ अपनी दैनिक दिनचर्या को संवारने का प्रयास करते हैं वल्कि स्वयं के अंदर प्रतिदिन उठने वाले अनेक सवालों का जवाब भी खोज लेते ।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.