कैसे हुआ खुलासा?
बरौर थाना क्षेत्र के अंगदपुर गांव निवासी विष्णुकांत ने 20 जनवरी 2025 को अपनी ट्राली चोरी होने की शिकायत दर्ज कराई थी। मामले की जांच के दौरान पुलिस को अहम सुराग मिले, जिसके आधार पर तीन आरोपियों—अतुल दीक्षित (23), अनुज दीक्षित (20) और मनोज दीक्षित (49)—को बेड़ामऊ गांव के पास से गिरफ्तार किया गया।
गिरफ्तारी और पूछताछ
पुलिस पूछताछ में आरोपियों ने खुलासा किया कि उन्होंने चोरी की पूरी योजना मिलकर बनाई थी। उन्होंने अनुज कटियार नाम के व्यक्ति को बुलाकर उसके पावरट्रैक ट्रैक्टर से विष्णुकांत की ट्राली चुराई और बाद में उसे बेच दिया। चोरी से मिले पैसों को चारों ने आपस में बांट लिया, जिनमें से ₹26,000 अब पुलिस ने बरामद कर लिए हैं।
अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई
गिरफ्तार किए गए आरोपियों को कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में पेश किया गया। इस सफलता के पीछे कानपुर जोन के अपर पुलिस महानिदेशक श्री आलोक सिंह, पुलिस महानिरीक्षक श्री जोगेंद्र कुमार और पुलिस अधीक्षक कानपुर देहात श्री बीबीजीटीएस मूर्ति के नेतृत्व में चलाए जा रहे विशेष अभियान का महत्वपूर्ण योगदान रहा।
कानपुर देहात पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई से अपराधियों में हड़कंप मच गया है और आम जनता ने पुलिस की सराहना की है।