ट्रेन से कटकर महिला की दर्दनाक मौत,पुलिस शिनाख्त में जुटी
कानपुर देहात में शुक्रवार रात्रि एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस अज्ञात महिला की शिनाख्त में जुट गई है।

ब्रजेंद्र तिवारी, पुखरायां। कानपुर देहात में शुक्रवार रात्रि एक अज्ञात महिला की ट्रेन से कटकर दर्दनाक मौत हो गई।महिला की उम्र करीब 40 वर्ष बताई जा रही है।सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल की।शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।पुलिस अज्ञात महिला की शिनाख्त में जुट गई है।
घटना कानपुर देहात के रूरा थाना क्षेत्र के रूरा रेलवे स्टेशन के पास डीएफसी लाइन की है।यहां पर शुक्रवार करीब 9 बजे एक अज्ञात महिला की ट्रेन की चपेट में आ जाने से दर्दनाक मौत हो गई।महिला ने लाल रंग की साड़ी व ब्लाउज तथा काले रंग का पेटीकोट पहन रखा है तथा उसके बाएं हाथ पर S.y गुदा हुआ है।महिला ने फूल पत्ती छपा हुआ लेडीज चप्पल पहन रखी है।घटना की सूचना स्थानीय लोगों द्वारा थाना पुलिस को दी गई।
सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंचीं तथा शव को कब्जे में लेकर आस पड़ोस के लोगों से शव के शिनाख्त के प्रयास कराए परंतु शव की शिनाख्त नहीं की जा सकी।पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।थाना प्रभारी एस एन सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।शव के शिनाख्त के प्रयास कराए जा रहे हैं।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.