ट्रैक्टर की चपेट में आए किशोर की हुई दर्दनाक मौत
भोगनीपुर कोतवाली के अटवा गांव निवासी एक चौदह वर्षीय साइकिल सवार किशोर की रविवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने के चलते आई गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई।

ब्रजेन्द्र तिवारी, पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली के अटवा गांव निवासी एक चौदह वर्षीय साइकिल सवार किशोर की रविवार सुबह ट्रैक्टर की चपेट में आने के चलते आई गंभीर चोटों के कारण मौके पर ही मृत्यु हो गई। सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। वहीं ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर फरार चालक की तलाश कराई जा रही है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के अटवा गांव निवासी मो इस्लाम का चौदह वर्षीय पुत्र नूर हसन रविवार कोचिंग पढ़ने के वास्ते पुखरायां कस्बा गया हुआ था।वहां से वापस लौटते समय गांव से कुछ दूर पहले किसी ट्रैक्टर के चालक ने तेजी व लापरवाही में उसकी साइकिल में जोरदार टक्कर मार दी।जिसके चलते आई गंभीर चोटों के कारण किशोर की मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना कोतवाली पुलिस को दी गई। सूचना मिलने पर चौकी इंचार्ज अनुज अवस्थी हमराहियों के साथ मौके पर पहुंचे तथा शव को कब्जे में लेकर जांच पड़ताल शुरू की।तत्पश्चात शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।

घटना की सूचना मिलने पर परिजनों में कोहराम मच गया। मां आबदा बेगम,भाई इरफान,फुरखान,अनफासुल, सोहिल,नूरहसन,बहन बेबी,जिवेलिया खातून,कलीस फातिमा,साजिया का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल दिलीप कुमार बिंद ने बताया कि दुर्घटना करने वाले ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।फरार चालक की तलाश कराई जा रही है। अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.