कानपुर देहात में दर्दनाक हादसा
कानपुर देहात के थाना मंगलपुर से एक दुखद घटना सामने आई है।झींझक कंचौसी रोड पर गढ़ी महेरा के पास ई रिक्शा से गिरने से एक सात माह के बच्चे की मौत हो गई।सरदारपुरवा गांव की रहने वाली शबनम उर्फ सपना अपनी बड़ी बेटी श्रद्धा की ड्रेस लेने झींझक जा रही थी।उनके साथ गोद में सात माह का बेटा अंश भी था

- ई रिक्शा से गिरने से सात माह के बच्चे की मौत,परिजनों में मचा कोहराम
- पुलिस कार्यवाही में जुटी
पुखरायां।कानपुर देहात के थाना मंगलपुर से एक दुखद घटना सामने आई है।झींझक कंचौसी रोड पर गढ़ी महेरा के पास ई रिक्शा से गिरने से एक सात माह के बच्चे की मौत हो गई।सरदारपुरवा गांव की रहने वाली शबनम उर्फ सपना अपनी बड़ी बेटी श्रद्धा की ड्रेस लेने झींझक जा रही थी।उनके साथ गोद में सात माह का बेटा अंश भी था।कंचौसी से झींझक जाते समय उन्होंने ई रिक्शा पकड़ा।गढ़ी महेरा गांव के पास सड़क पर बने गड्ढे में ई रिक्शा का पहिया पड़ने से झटका लगा।झटके में अंश मां की गोद से छिटककर सड़क पर गिर गया।गंभीर चोटों के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।सूचना पर पहुंची पुलिस ने ई रिक्शा चालक को हिरासत में ले लिया है।श्यामबाबू के परिवार में दो बेटियां श्रद्धा और रिया हैं।अंश उनका इकलौता बेटा था।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.