ट्रैक्टर की टक्कर से युवक की हुई मौत
भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बुधेड़ा गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवक की मंगलवार देर शाम गांव के रास्ते में किसी ट्रैक्टर द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने के चलते मौके पर ही मृत्यु हो गई।

पुखरायां। भोगनीपुर कोतवाली क्षेत्र के बुधेड़ा गांव निवासी एक 19 वर्षीय युवक की मंगलवार देर शाम गांव के रास्ते में किसी ट्रैक्टर द्वारा पीछे से टक्कर मार दिए जाने के चलते मौके पर ही मृत्यु हो गई।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पहुंची कोतवाली पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पंचनामा भरने के पश्चात उसे पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।मिली जानकारी के अनुसार कोतवाली क्षेत्र के बुधेडा गांव निवासी रामकरण सिंह का 19 वर्षीय पुत्र गौरव सिंह प्राइवेट जीएसटी का काम देखता था।मंगलवार की देर शाम वह अपने काम को निपटाकर रोज की भांति पैदल घर जाने के लिए निकला था कि तभी गांव के रास्ते में किसी बिना लाइट के ट्रैक्टर ने उसे पीछे से जोरदार टक्कर मार दी जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को कब्जे में लिया।
तत्पश्चात पंचनामा की विधिक कार्यवाही किए जाने के पश्चात शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।वहीं घटना की सूचना मिलने पर घर में कोहराम मच गया।परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।कोतवाल अजय पाल सिंह ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।अग्रिम कार्यवाही की जाएगी।
Discover more from अमन यात्रा
Subscribe to get the latest posts sent to your email.